पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
श्री श्याम ज्योति जागरण महोत्सव को लेकर भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली गयी। जो शहर के मेनरोड स्थित सत्यनारायण भगवान मंदिर से ध्वजा पूजन के उपरांत निशान शोभा यात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होते हुये पुनः कार्यक्रम स्थल पर जाकर समापन हुआ। निशान यात्रा में श्री श्याम के भक्तिमय गीतों की धुन पर श्रद्धालुगण भक्तिमय रस में झूमते रहे।
यात्रा में मारवाड़ी समाज के सैकड़ों के तादाद में महिला व पुरूष श्रद्धालुगणों ने भाग लिया। जिसमें अरूण जैन,मुकेश जैन,हनुमान मोड़, अनिल बैरोलिया, पंकज कैशान,जगदीश सर्राफ, रोहित सर्राफ,दीपक सुरेका,वार्ड पार्षद सुनील बैरोलिया उर्फ पप्पु बैरोलिया,रोहित मोर,अंशुमन मुरारका, पुर्व मुख्य पार्षद चंदा बैरोलिया,अनुप बुराकिया समेत दर्जनों लोग शामिल थे। शोभा यात्रा में विभिन्न देवता और देवियों के मुखौटा लिए भक्त जन शामिल थे। बता दें कि श्री श्याम सेवा मंडल के तत्वावधान में दो दिवसीय 18वीं श्री श्याम ज्योति जागरण महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें अखंड ज्योति व भजन संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
श्री श्याम ज्योति जागरण महोत्सव को लेकर भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली गयी। जो शहर के मेनरोड स्थित सत्यनारायण भगवान मंदिर से ध्वजा पूजन के उपरांत निशान शोभा यात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होते हुये पुनः कार्यक्रम स्थल पर जाकर समापन हुआ। निशान यात्रा में श्री श्याम के भक्तिमय गीतों की धुन पर श्रद्धालुगण भक्तिमय रस में झूमते रहे।
यात्रा में मारवाड़ी समाज के सैकड़ों के तादाद में महिला व पुरूष श्रद्धालुगणों ने भाग लिया। जिसमें अरूण जैन,मुकेश जैन,हनुमान मोड़, अनिल बैरोलिया, पंकज कैशान,जगदीश सर्राफ, रोहित सर्राफ,दीपक सुरेका,वार्ड पार्षद सुनील बैरोलिया उर्फ पप्पु बैरोलिया,रोहित मोर,अंशुमन मुरारका, पुर्व मुख्य पार्षद चंदा बैरोलिया,अनुप बुराकिया समेत दर्जनों लोग शामिल थे। शोभा यात्रा में विभिन्न देवता और देवियों के मुखौटा लिए भक्त जन शामिल थे। बता दें कि श्री श्याम सेवा मंडल के तत्वावधान में दो दिवसीय 18वीं श्री श्याम ज्योति जागरण महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें अखंड ज्योति व भजन संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।