मीनापुर में
राजेश कुमार वर्मा संग आसिफ़ रजा
मुजफ्फरपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार शाम करीब साढ़े दस बजे मीनापुर अस्पताल के पास सर्राफ को निशाना बनाया। दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने रघाई निवासी सर्राफ राजेश सोनी को गोली मार उसके पास से करीब 10 लाख रुपये के आभूषण व नकद लूट लिए। गोली सर्राफ के जांघ में लगी है। घायल सर्राफ को मीनापुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। एसकेएमसीएच में पुलिस को दिए बयान में सर्राफ ने बताया कि पास में 250 ग्राम स्वर्णाभूषण थे। डॉक्टर ने सर्राफ की हालत स्थिर बताई है। मीनापुर चौक पर सर्राफ की आभूषण की दुकान है। देर शाम को दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। मीनापुर अस्पताल से पहले दो बाइक सवार छह अपराधियों ने घेरकर उनसे झोला छीनने लगे। इसका विरोध करने पर बदमाशों ने सर्राफ को गोली मार दी। गोली सर्राफ के जांघ में लगी और वह गिर गए। इसके बाद बदमाशों ने उनके हाथ से आभूषण व नकद से भरा झोला छीन लिया। शोरगुल सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने जख्मी सर्राफ को मीनापुर अस्पताल में भर्ती कराया। इस बीच सभी बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले।
15 दिन पहले ही खोली थी दुकान राजेश के चचेरा भाई मुकेश सोनी ने बताया कि झोला में जेवर और कुछ नकद थे। वहीं, दूसरे चचेरा भाई उमेश सोनी ने बताया कि 15 दिन पहले ही दुकान का उद्घाटन हुआ है। सर्राफ को गोली लगने के बाद से प्रखंड के कारोबारियों में दहशत है। लोग सहमे हुए हैं।
राजेश कुमार वर्मा संग आसिफ़ रजा
मुजफ्फरपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार शाम करीब साढ़े दस बजे मीनापुर अस्पताल के पास सर्राफ को निशाना बनाया। दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने रघाई निवासी सर्राफ राजेश सोनी को गोली मार उसके पास से करीब 10 लाख रुपये के आभूषण व नकद लूट लिए। गोली सर्राफ के जांघ में लगी है। घायल सर्राफ को मीनापुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। एसकेएमसीएच में पुलिस को दिए बयान में सर्राफ ने बताया कि पास में 250 ग्राम स्वर्णाभूषण थे। डॉक्टर ने सर्राफ की हालत स्थिर बताई है। मीनापुर चौक पर सर्राफ की आभूषण की दुकान है। देर शाम को दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। मीनापुर अस्पताल से पहले दो बाइक सवार छह अपराधियों ने घेरकर उनसे झोला छीनने लगे। इसका विरोध करने पर बदमाशों ने सर्राफ को गोली मार दी। गोली सर्राफ के जांघ में लगी और वह गिर गए। इसके बाद बदमाशों ने उनके हाथ से आभूषण व नकद से भरा झोला छीन लिया। शोरगुल सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने जख्मी सर्राफ को मीनापुर अस्पताल में भर्ती कराया। इस बीच सभी बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले।
15 दिन पहले ही खोली थी दुकान राजेश के चचेरा भाई मुकेश सोनी ने बताया कि झोला में जेवर और कुछ नकद थे। वहीं, दूसरे चचेरा भाई उमेश सोनी ने बताया कि 15 दिन पहले ही दुकान का उद्घाटन हुआ है। सर्राफ को गोली लगने के बाद से प्रखंड के कारोबारियों में दहशत है। लोग सहमे हुए हैं।