राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लगातार 11 वीं बार पुन: राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर जिले के राजद नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है । राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि लगातार 11 वीं बार राजद सुप्रीमो लालू यादव के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किए जाने के बाद पूरे राजद परिवार में हर्ष व्याप्त हैै । उन्होंने कहा कि लालू यादव ही देश के एकमात्र ऐसे नेता हैं जो कई कड़ी चुनौतियों को स्वीकार कर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने घुटने नहीं टेके । वह धर्मनिरपेक्षता एवं देश की एकता एवं अखंडता को बरकरार करने वाले नेता हैैं । जिन्होंने कभी भी सांप्रदायिक शक्तियों को बिहार में पनपने नहीं दिया । वो समाजिक न्याय व भाईचारे की एकता के प्रतिक है । उनके निर्विरोध निर्वाचित होने पर हर्ष व्यक्त करते हुऐ बधाई देने वालो में राजद जिला अध्यक्ष विनोद कुमार राय, पूर्व विधायक अशोक प्रसाद वर्मा, जिला उपाध्यक्ष मुनेश्वर सिंह, जिला उपाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद सिंह, जिला उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी, वरीय नेता प्रोफेसर राजेन्द्र भगत, रामवरण महतो, नगर परिषद् के सभापति तारकेश्वरनाथ गुप्ता, उर्मिला देवी, प्रांतीय नेता ललन यादव, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, पूर्व प्रमुख जवाहर राय, विपीन सहनी, मोo मुराद, जिला पार्षद शम्भु भूषण यादव, जिला पार्षद रंजन पासवान, उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव, पप्पू यादव, नगर अध्यक्ष प्रोफेसर जितेंद्र प्रसाद, मोo नसीम अब्दुल्लाह, मोo युसूफ, सत्यविंद पासवान, रामविनोद पासवान, प्रमोद राम, प्रदीप पासवान, मन्नू पासवान,विश्वनाथ राम, विमल पासवान, अरविन्द शर्मा, राजकुमार राय, प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, कार्यालय सचिव रोशन यादव, प्रोफेसर सत्यनारायण राय, रामईश्वर साह, प्रभु नारायण राय, उमेश राय, कमलकांत राय, मोo कलाम खान, सुंदेश्वर राय, जितेन्द्र सिंह चंदेल, मोo परवेज आलम, मोo फैयाज, मोo चीना, गंगा यादव, नन्द किशोर महतो, मोo जाबिर, दीपक यादव, राकेश यादव, महिला जिलाध्यक्ष पिंकी राय, अजित यादव, रविन्द्र कुमार रवि, विजय कुशवाहा, नागमणि, उमाशंकर यादव, जयशंकर राय, रामकलेवर ठाकुर, सदानंद झा, ज्ञानी झा, लालबहादुर पंडित, प्रमोद पंडित, प्रमोद कुमार राय, रामकुमार राय, एहसानुल हक चुन्ने, देवेन्द्र महतो , जकी अहमद आरजू, मनोज कुमार राय, शिव शम्भू, मोहन मुकुल, सुरेश राय, अशोक साह, बेबी साह, पूनम देवू, जितेन्द्र कुमार, महेन्द्र कुमार, राजीव राय, अंकित राज, ओमप्रकाश यादव, नवीन कुमार, मनोज पटेल, परमहंश यादव, सुमित यादव, मोo जियाउद्दीन, मोo जहांगीर, रंजन कुशवाहा, विजय पंडित आदि ने बधाई दी है । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा