अपराध के खबरें

सात दिनों के अंदर जिले में हुऐ विभिन्न घटना दुर्घटना में 12 महिला पुरुष ज्ञात/अज्ञात की हुई मौत


राजेश कुमार वर्मा

 समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले में विगत 7 दिनों के अंदर विभिन्न घटना दुर्घटनाओं में 12 महिला पुरुष की मौत ज्ञात /अज्ञात हो गया है ।  जिला सदर अस्पताल में हुए पोस्टमार्टम  के आधार पर बताया जाता है कि खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 1 दिसंबर 19 को अज्ञात पुरुष की गले में तेजधार हथियार से मारने के कारण मृत्यु हो गई । वही बंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत 14 वर्षीय नाबालिक लड़की की गला दबाकर कहीं अन्यत्र हत्या कर लाश छुपाने के नियत से शव को लाकर फेंक दिया गया ।इसके अलावा एक पुरुष का शव कल्याणपुर पुलिस ने बरामद कर अंत परीक्षण कराया है । रंजीत कुमार दास उर्फ रंजीत कुमार पिता स्वर्गीय राजकुमार भारद्वाज निवासी मोहम्मदपुर बिरौली निवासी जिसके घर में लगी आग से जल जाने के कारण मृत्यु होना बताया गया है । जिसका कल्याणपुर थाना द्वारा सब का अंत परीक्षण कराया गया ।वहीं वैनी ओपी थाना द्वारा कंचन कुमार 29 वर्ष पिता सोने लाल दास निवासी लाट बसेपुरा थाना मुसरीघरारी का शव वाहन दुर्घटना में मृत्यु होने के कारण अंत परीक्षण कराया है । वहीं  रेल थाना क्षेत्र में किसी ट्रेन से गिरकर अज्ञात पुरुष की मौत हो गई 3 दिसंबर 19 को जिसका शव रेल थाना द्वारा अस्पताल में लाया गया । इसके साथ ही उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धक्का लगने के कारण किरण देवी उम्र 43 वर्ष पति रविंद्र झा निवासी नाजिरपुर वार्ड 6 थाना उजियारपुर की मृत्यु हो गई । जिसका शव 4 दिसंबर को अंत परीक्षण कराया गया । इसके साथ ही वारिसनगर थाना क्षेत्र के पुलिस ने 27 वर्षीय अज्ञात महिला की हत्या जलाकर हत्या कर दी गई का शव बरामद करते हुए अंत परीक्षण कराया । वहीं गले में फांसी लगाने से मृत्यु रानी कुमारी  22 वर्षीय पति अजीत कुमार गुप्ता मथुरापुर तारा निवासी की हो गई । जिसके शव का अंत परीक्षण कल्याणपुर थाना पुलिस द्वारा कराया गया है । इसी प्रकार चकमेहसी थाना पुलिस ने अशर्फी राम उम्र 70 वर्ष पिता स्वर्गीय ननकू राय निवासी बखरी बुजुर्ग वार्ड नंबर 10 थाना मुसरीघरारी की मृत्यु फांसी लगाने जैसा प्रतीत होता है । जिसका अंत्य परीक्षण कराया गया । वही खानपुर थाना पुलिस ने 5 दिसंबर को मंगल प्रसाद यादव 70 वर्ष पिता शिवजी राय  निवासी श्रीपुर का हार बाहर आना खानपुर गवाही द्वारा बताया गया कि दुर्घटना में मृत्यु हो गया है इसी प्रकार रोसरा थाना पुलिस ने सड़क दुर्घटना में गंभीर चोट लगने के कारण मृत्यु हो जाने से अमरेश कुमार चौधरी उम्र 40 वर्ष पिता मणिकांत चौधरी साकिन बल्हा वार्ड आठ थाना रोसरा निवासी का शव का परीक्षण कराया है। सरायरंजन थाना पुलिस ने मारपीट एवं गला दबाने के कारण हुई एक 50 वर्षीय महिला लीला देवी पति सुरेंद्र दास निवासी जान मोहम्मदपुर थाना सरायरंजन का शव बरामद करते हुए अंंत्य परीक्षण 7 दिसंबर को कराया है । इस प्रकार समस्तीपुर जिले में विगत 7 दिनों के अंदर अंदर हुए विभिन्न  घटना दुर्घटनाओं में  महिला पुरुष सहित ज्ञात अज्ञात  12  लोगों की  मौत हो गई  । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live