राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार (मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समाहरणालय सभागार में जल-जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल-विवाह समाप्ति एवं दहेज उन्मूलन के पक्ष में 19 जनवरी 2020 को जिलाव्यापी मानव श्रृंखला निर्माण हेतु जिला संचालन समिति की बैठक जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में की गयी। जिला में 732 कि.मी. में बनने वाली मानव श्रृंखला में 14 लाख 64 हजार मानव बल शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है। जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ व बीईओ को सेक्टर, सब सेक्टर इंचार्ज एवं मानव बल की सूची 30 दिसम्बर तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। श्रृंखला मार्ग में एम्बुलेंस उपलब्ध कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया तथा पानी टैंकर की व्यवस्था करने का निर्देश पीएचईडी को दिया। श्रृंखला में शामिल सभी बच्चे को श्रृंखला समाप्ति के पश्चात घर तक पहुंचाने की जिम्मेवारी सभी शिक्षक को देने को कहा। प्रखंडों में प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम कराने एवं कार्यक्रमों की फोटोग्राफी ड्रोन कैमरा से कराने का निर्देश दिया।मौके पर डीडीसी वरूण कुमार मिश्रा, अपर समाहर्ता राजीव रंजन सिन्हा, डीपीआरओ बालमुकुंद प्रसाद, डीईओ वीरेन्द्र नारायण, डीपीओ साक्षरता सुनील कुमार तिवारी, डीएओ, डीपीओ आईसीडीएस, बीपीएम जीविका, एसआरजी, सभी डीपीओ शिक्षा विभाग, एसडीओ, बीडीओ, बीईओ, केआरपी आदि थे। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा