अपराध के खबरें

इस बार अंग्रेजी वर्ष 2020 का आरंभ शतभिषा नक्षत्र से हो रहा है : ज्योतिष पंकज झा शास्त्री


राजेश कुमार वर्मा

दरभंगा/मधुबनी, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । इस बार अंग्रेजी वर्ष 2020 का आरंभ शतभिषा नक्षत्र से हो रहा है! शतभिषा नक्षत्र 31 दिसंबर 2019 के रात्री 12:48 मिनट इसके उपरांत पूर्व भाद्रपद नक्षत्र का आरंभ होगा । अंग्रेजी कैलेण्डर अनुसार रात्री 12 बजे के बाद दिनांक बदलता है । यानी कि 2020 का आरंभ शतभिषा नक्षत्र में और 2020 का प्रथम सूर्योदय पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में हो रहा है । पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र जो गुरु ब्रहस्पति का नक्षत्र कहा जाता है, अर्थात 2020 का पहला सूर्योदय ब्रहस्पति के नक्षत्र मे होगा ।
आइए जानते है वर्ष भर संक्षिप्त में 12 राशियों मे क्या प्रभाव पर सकता है अलग अलग देखने को मिल सकता है..?
मेष - आपके जीवन मे बदलाव के प्रबल संभावना है, जो किसी भी क्षेत्र मे हो सकती है । आर्थिक हालात बेहतर परंतु उतार चढाव का समय होगा ।
वृष -
वर्ष के आरंभ आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है! मार्च तक बुजुर्गों का काफी ध्यान देना चाहिए। नयी साझेदारी से बचे रहेंगे तो बेहतर होगा ।
मिथुन -
विरोधी पक्ष पर विशेष नजर रखना ठीक रहेगा । सफलता और लाभ भी मिल सकता है,आलस्य का त्याग करे! स्वास्थ्य पर लापरवाही से बचे ।
कर्क -
कारोबार मे परिवर्तन की भावना जागृत होगी! किसी गलत फहमी से भागीदारी मे परेशानी हो सकती है । मेहनत आपकी रंग ला सकती है परंतु मन एकाग्र होकर स्थिर नहीं रहेगा ।
सिंह -
आय मे वृद्धि देखने को मिलेगी! वेसे इस वर्ष मिश्रित फल ही मिलने बाला है । सन्तान के कार्यों मे खर्च अधिक बढ़ेगा । निरंतर प्रयास कई बाधाओं को दूर करने मे सक्षम होगा ।
कन्या -
इस राशि के जातक को राहु और केतु का प्रभाव बाधा उत्पन करेगा, रुकावट और काफी परेशानी होगी । शनि की ढैया का प्रभाव रहेगा । परंतु शनि इस राशि के जातक का मित्र होने के कारण किसी भी हालत मे परेशानी से बचा सकता है! बच्चों के किसी उपलब्धी से प्रसन्नता होगी ।
तुला -
यह वर्ष जातक के लिए शुभ फल देने बाला होगा । अधिकतर बेरोजगार को रोजगार मिलने से प्रसन्नता होगी । यात्रा लाभदायक सिद्ध होगी । आवास एवं गृह संबंधित कार्य के लिए अधिक बेहतर होगा ।
वृश्चिक -
कुछ हद तक वर्ष के आरंभ मे परेशानियों से राहत मिलेगा । आर्थिक सुधार होगा, जो समान्य रूप से शुभ होगा । परंतु य़ह भी ध्यान रहे कि बीच बीच मे हालत विपरित हो सकता है जो चिंता का कारण होगा! स्वास्थ्य के प्रति काफी सचेत रहे ।
धनु -
इस राशि के जातक के लिए शनि की साढ़े साती का प्रभाव रहेगा । जातक के राशि का स्वामी गुरु के कारण आप पर कई तरह के कृपा होगा, जिसे बेहतर होना सम्भव है! कार्य क्षेत्र मे आप अपनी पहचान बनाने मे सफल होंगे ।
मकर -
खर्चा कुछ अधिक होगा, कई मायनों मे परेशानी का सामना करना परेगा! बच्चों के शिक्षा पर आर्थिक ध्यान देने की अधिक आवश्यकता है! संयम से आगे बढ़े तो बेहतर है, क्रोध को अपने ऊपर हावी न होने दें ।
कुम्भ - आपको घबराने की जरूरत नहीं है फिर भी हम यह कह सकते है कि बनते कार्यों मे लापरवाही न करे! जगह का परिवर्तन हो सकता है! अध्यन के मामलों मे विशेष रुचि लें ।
मीन -
आपके लिए इस वर्ष कुछ छोटी मोटी घटनाओं को छोर कर शुभ का संकेत मिलेगा जो आपको बहुत ही नम्रता से प्राप्त करना चाहिए । आय के नए स्रोत भी पैदा हो सकते है! बदलाव की भावना जागृत होगा ।
अपने विरोधियों से सतर्क जरूर रहे ।
नोट - उपरोक्त जानकारी सिर्फ 2020 के शतभिषा नक्षत्र मे प्रारम्भ और पूर्वा भाद्रपद में प्रथम सूर्योदय के अनुसार किया गया है । अतः उपरोक्त जानकारी सत्य होने के वाबजूद हम किसी भी प्रकार दावा नहीं कर सकते कारण नाम राशि और जन्म राशि मे अन्तर होता है! बेहतर जन्म कुंडली के अनुसार ही जानकारी मिल सकती है । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live