अपराध के खबरें

23 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रतिनिधित्व करेंगे अजय एवं सुजाता


अमित कुमार

पटोरी/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । शाहपुर पटोरी के मोहनपुर प्रखंड स्थित जीएम० आरडी० कॉलेज के द्वारा एन०एस०एस० इकाई मोहनपुर से अजय कुमार बी.ए पार्ट-1 का छात्र व सुजाता कुमारी बी.ए पार्ट-2 की छात्रा लखनऊ में 23 वे राष्ट्रीय युवा महोत्सव 12 जनवरी 2020 से 16 जनवरी 2020 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में महाविद्यालय द्वारा चयनित हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर कार्यक्रमों एवं नियमित कार्यक्रमों में हमेशा से इन दोनों स्वयंसेवकों का सक्रिय भूमिका रहा है। ज्ञात हो कि इन दोनों स्वयंसेवको ने राज्यस्तरीय रेड रिबन क्लब प्रशिक्षण पटना में समस्तीपुर जिले से प्रशिक्षित होकर काम भी किया है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कई कार्यक्रमों में भी भाग लिया है। एन०एस०एस० इकाई द्वारा वृक्षारोपण, स्वच्छता , स्वास्थ्य , अंधविश्वास, बाल विवाह, दहेज प्रथा , उन्मूलन, नशामुक्ति, सड़क सुरक्षा इत्यादि कार्यक्रमों में सक्रिय योगदान देकर सामाजिक जनजागरूकता का काम करते रहा है। प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ लक्ष्मण यादव, संस्कृत विभागाध्यक्ष सह सीनेट सदस्य प्रोफेसर रामागर प्रसाद, डॉ० संतोष कुमार, प्रो०दिनेश प्रसाद, डॉ सूर्य प्रताप,प्रो०स्वाति राय,डॉ० आफशा बानो, डॉ० प्रत्युतमा शिक्षकेत्तर कर्मचारी श्री दीनानाथ साहू,रामदयाल राय,रत्नेश कुमार सिंह,युगल किशोर राय, विरेन्द्र कुमार राय,अशेश्वर राय,जयप्रकाश, सीमांत कुमार,राजेशनन्दन एवं स्वयंसेवको रविंद्र कुमार, अरविंद कुमार ,अमीत कुमार,पिन्टू कुमार ,उदय कुमार, निखिल, अनामिका, बबलू,विकाश,गुड्डु, रविन्द्र,विन्दु कुमारी इत्यादि ने बधाई दिया। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live