रोहित कुमार सोनू
साल 2019 का आखिरी सूर्यग्रहण (Surya Grahan) 26 दिसंबर को होगा. जो कि सुबह 8.17 बजे से सुबह 10.57 तक चलेगा यानी साल का ये आखिरी सूर्य ग्रहण 2 घंटे 40 मिनट तक चलेगा. यह एक पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा, जिसे भारत में देखा जा सकेगा. भारत के अलावा यह सूर्य ग्रहण सऊदी अरब, कतर, सुमात्रा, मलेशिया, ओमान, सिंगापुर, नॉर्थन मरिना आईलैंड, श्रीलंका और बोर्नियो में दिखेगा. जानकारी दी गई है कि पहला व दूसरा सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। इसलिये ग्रहण का समय यहां नहीं दिया जा रहा। ग्रहण का सूतक काल वैसे तो ग्रहण से 12 घंटे पहले शुरु हो जाता है लेकिन 2019 के ये आंशिक सूर्य ग्रहण भारतीयों को प्रभावित नहीं करेगें। तीसरे सूर्य ग्रहण का समय कुछ इस प्रकार रहेगा-
ग्रहण प्रारम्भ काल – प्रातः 08:17 (26 दिसंबर 2019)
परमग्रास – प्रातः 09:31 तक (26 दिसंबर 2019)
ग्रहण समाप्ति काल –प्रातः 10:57 तक (26 दिसंबर 2019)
खण्डग्रास की अवधि 02 घण्टे 40 मिनट्स 22 सेकण्ड्स
सूतक आरंभ - 17:32 बजे से (25 दिसंबर 2019)
सूतक समाप्त - 10:56 बजे (26 दिसंबर 2019)
साल 2019 का आखिरी सूर्यग्रहण (Surya Grahan) 26 दिसंबर को होगा. जो कि सुबह 8.17 बजे से सुबह 10.57 तक चलेगा यानी साल का ये आखिरी सूर्य ग्रहण 2 घंटे 40 मिनट तक चलेगा. यह एक पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा, जिसे भारत में देखा जा सकेगा. भारत के अलावा यह सूर्य ग्रहण सऊदी अरब, कतर, सुमात्रा, मलेशिया, ओमान, सिंगापुर, नॉर्थन मरिना आईलैंड, श्रीलंका और बोर्नियो में दिखेगा. जानकारी दी गई है कि पहला व दूसरा सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। इसलिये ग्रहण का समय यहां नहीं दिया जा रहा। ग्रहण का सूतक काल वैसे तो ग्रहण से 12 घंटे पहले शुरु हो जाता है लेकिन 2019 के ये आंशिक सूर्य ग्रहण भारतीयों को प्रभावित नहीं करेगें। तीसरे सूर्य ग्रहण का समय कुछ इस प्रकार रहेगा-
ग्रहण प्रारम्भ काल – प्रातः 08:17 (26 दिसंबर 2019)
परमग्रास – प्रातः 09:31 तक (26 दिसंबर 2019)
ग्रहण समाप्ति काल –प्रातः 10:57 तक (26 दिसंबर 2019)
खण्डग्रास की अवधि 02 घण्टे 40 मिनट्स 22 सेकण्ड्स
सूतक आरंभ - 17:32 बजे से (25 दिसंबर 2019)
सूतक समाप्त - 10:56 बजे (26 दिसंबर 2019)