राजेश कुमार वर्मा
पटना,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । किसान कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की किसानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आगामी 27 दिसम्बर 2019 को प्रदेश कार्यालय पटना सदाकत आश्रम में बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया है । इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करने आ रहे हैं किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाई सुरेंद्र सोलंकी जी । इस बैठक में जिला प्रदेश और प्रखंड के कार्यकर्ता भाग लेंगे ।
इस बैठक की अध्यक्षता बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष हिमांशु कुमार जी करेंगे । इस बैठक में किसानों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया जाएगा । उपरोक्त जानकारी लक्ष्मण कुमार झा प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस बिहार के द्वारा दूरभाष के माध्यम से पत्रकारों को दिया गया है। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा