एनआरसी की वापसी तक आंदोलन जारी रहेगा-मो. जावेद
राजेश कुमार वर्मा संग सिकंदर हई
ताजपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 दिसंबर 2019 ) । जन विरोधी कैब, एनआरसी वापस लेने की मांग पर आइसा, इनौस समेत अन्य वाम, जनवादी दलों के द्वारा बिहार बंद पर भाकपा माले व इनौस व आइसा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हॉस्पिटल चौक इकट्ठा होकर झंडे, बैनर व मांगों से संबंधित तख्तियां अपने-अपने अपने हाथों में लेकर बंदी जुलूस निकाला। जुलूस शामिल कार्यकर्ता नारे लगाते हुए बाजार भ्रमण के बाद एनएच 28 पहुंचकर धरना दिया।धरना स्थल पर हजारों लोग उपस्थित रहे। सड़क भी जाम रहा। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई। राहगीरों ने भी जाम को समर्थन दिया। कैब- इनआरसी के खिलाफ नारे लगाए। मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता करते हुए माले नेता सह इनौस जिला सचिव आशिफ होदा ने कहा कि यह तो शुरुआत है। सरकार जनविरोधी कानून वापस लें। आइसा के ताजपुर प्रखंड सचिव जितेंद्र सहनी, ताजपुर कॉलेज अध्यक्ष मो. जावेद, मो.आरिफ, अयाज़, अयान समेत दर्जनों लोगों ने सभा को संबोधित किया।आइसा के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान घोषणा किया कि जन विरोधी कानून मोदी- साह सरकार वापस लें अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जाएगा। बंद को आम जनता ,दलित- गरीब अख्लियत आदि ने जमकर समर्थन दिया। बड़ी भागीदारी के साथ ताजपुर बंद को सफल बनाने पर भाकपा माले नेताओं ने ताजपुर वासी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया। बंद पूरी तरह सफल रहा। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा