परिजनों ने समस्तीपुर - पटना मुख्य मार्ग को जामकर किया बवाल
राजेश कुमार वर्मा संग अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्त्तीपुर शहर के निजी अस्पताल के द्वारा मृत महिला के शव की इलाज के नाम पर 30 हजार की किया ठगी, परिजनों ने समस्तीपुर - पटना मुख्य मार्ग को जामकर किया बवाल । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के उजियारपुर गांव की घटना बताया जाता है। देर रात्री ईलाज करवाने आए मरीज के परिजनों ने डॉक्टर प्रभु दयाल शर्मा के क्लिनिक में जब इलाज कराना शुरु किया तो मरीज के परिजन से पैसे का डिमांड किया गया । 30 हजार मरीज के परिजन ने जमा करवा दिया।
इलाज करने के दौरान डॉक्टर साहब को पता भी नहीं चला कि महिला की मौत पहले ही हो चुकी है।
मौत के बाद भी पैसे की लालच में इलाज कर रहे थे।
अहले सुबह में डॉक्टर ने महिला के परिजनों को मृत होने की सूचना दी। इस बात को सुनते ही महिला के परिजनों ने क्लिनिक में हंगामा करना शुरु कर दिया।मौके पर पहुँची नगर थाना परिजनों को समझा कर मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
जब कि महिला की शादी को अभी मात्र ढेर साल ही हुई थी । इससे आक्रोशित लोगों ने जमकर क्लिनिक के सामने मुख्य मार्ग को जामकर बवाल मचाया । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा