अपराध के खबरें

अन्तर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद् के 32 वें सम्मेलन के दूसरे दिन समापन सत्र में "बिस्फी दर्पण " स्मारिका का लोकार्पण किया गया



राजेश कुमार वर्मा

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय )।अन्तर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद् के 32 वां सम्मेलन के दूसरे
दिन भारत में मिथिला राज्य का गठन करने सहित, नेपालमे प्रांत 2 पूर्व और 3 पश्चिमी मिथिला नामकरण करने के साथ ही प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा में मातृभाषा पत्र मैथिली को शामिल करने के अलावे
विद्यापति जीरो माइल और विद्यापति विस्फी धाम का नामकरण करने सहित
विद्यापति डीह में संस्कृत विद्यालय सरकारी खोले जाने के साथ ही जनगणना में मातृभाषा मैथिली और अन्य दो भाषा संस्कृत और हिंदी लिखाने का मैथिल समाज से अपील किया गया । आज अन्तर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद् के 32वें सम्मेलन के दूसरे दिन समापन सत्र में "बिस्फी दर्पण " स्मारिका का लोकार्पण डॉ० धनाकर ठाकुर (संस्थपक), डॉ० कमल कांत झा (अध्यक्ष) , प्रो० पी० के० झा "प्रेम" (संयोजक), मिथिला शिक्षा मंच) , राजेश्वर नेपाली, डॉ० राज कुमार भारती, डॉ० जय नारायण गिरी, "इंदु"(संपादक) डॉ० के० एम० झा के हाथों सम्पन्न हुआ। अन्तमे एक भव्य काव्य गोष्ठी शिवनारायण यादव की अध्यक्षता एवं डॉ० नारायण यादव के संचालन में आयोजित किया गया । इस मौके पर प्रो० प्रेम को डॉ० भारती जी के द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live