अपराध के खबरें

323 कार्टून के साथ यूपी नंबर ट्रक सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल


राजेश कुमार वर्मा

 समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यूपी ट्रक संख्या 25 एटी 0984 पर 323 कार्टून में 9888 बोतल शराब जप्त ट्रक के साथ चालक देवेंद्र कुमार उम्र 22 वर्ष पिता विजेंद्र सिंह निवासी डाल आवास थाना भादरा जिला चरखी दादरी हरियाणा के साथ ही खलासी सम्राज कुमार उम्र 23 वर्ष पिता राजेश कुमार निवासी द्वारका थाना बाढ़रा जिला चरखी दादरी हरियाणा के साथ ही लखींद्र पासवान उम्र 32 वर्ष पिता लाल बहादुर पासवान निवासी ताल एघरा थाना खानपुर जिला समस्तीपुर को गिरफ्तार किया है । नगर थाना पर आयोजित प्रेस वार्ता मैं सदर पुलिस उपाधीक्षक प्रीतिश कुमार ने बताया कि दिनांक 5 दिसंबर 19 को संध्या 8:00 बजे गुप्त सूचना मिली कि एक यूपी 25 एटी 0984 नंबर की ट्रक से मुसरीघरारी के तरफ से शराब आ रही है । इस सूचना पर नगर थाना अध्यक्ष एवं मुफस्सिल थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर पटेल गोलंबर के पास ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया तो ट्रक चालक द्वारा ट्रक को लेकर तेजी से भागने का प्रयास किया गया । जिसे समाहरणालय के समीप घेरकर रोका गया । ट्रक पर चालक एवं खलासी के अतिरिक्त एक अन्य व्यक्ति सवार था । ट्रक को नगर थाना पर लाकर जांच करने का प्रयास किया गया तो उस पर एस्क्रैप कबाड़ी का सामान मिला तथा अंदर एक चैंबर बना मिला । रात अधिक हो जाने के कारण ट्रक को सुरक्षार्थ संत्री सिपाही के निगरानी में रखा गया और आज सुबह चालक से गहराई से पूछताछ करने पर ट्रक के अंदर बने चेंबर में शराब होने की बात बताया गया तथा पुनः चालक एवं खलासी द्वारा ट्रक के बाएं तरफ का नट खोल कर एक पटरी निकाला तो चेम्वर के अंदर रखा शराब की कार्टून नजर आने लगा । जिसे ट्रक से निकाला गया तो इसमें 323 कार्टून शराब पाया गया । चालक द्वारा बताया गया कि यह शराब गाजियाबाद से आ रहा था । जिसे खानपुर में डिलीवरी करना था । ट्रक पर सवार एक अन्य व्यक्ति ने अपना नाम लखविंदर पासवान पिता लाल बहादुर पासवान निवासी कार आगरा का ताल आगरा थाना खानपुर जिला समस्तीपुर बताया साथ ही आगे बताया कि यह शराब कुंदन महतो पिता प्रमोद महतो निवासी खानपुर उत्तरी थाना खानपुर जिला समस्तीपुर का है । कुंदन महतो ही इसे मुसरीघरारी से लेकर आया था और इस पर बैठाकर अपने ऑल्टो से आगे चला गया और बोला कि शराब लेकर खानपुर आओ ।इसी बीच शराब लदा ट्रक पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया । इस मौके पर नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद, सिपाही गणेश कुमार सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद थे । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live