अमित कुमार
पटोरी/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । पटोरी थाना क्षेत्र के चंदन चौक व सिनेमा चौक जाने वाली मुख्य सड़क पर एएसआई विनय पासवान , एएसआई राहत हुसैन व टाइगर मोबाइल के द्वारा चलाई गई थी वाहन चेकिंग अभियान । चेकिंग अभियान के दौरान 40 लीटर देशी शराब के साथ हिरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल व शराब तस्कर गिरफ्तार । शराब कारोबारी का पहचान थाना क्षेत्र के सिरदीलपुर निवासी धर्मेंद्र राय उर्फ टुनटुन राय के रूप में किया गया हैं। पटोरी थाना कांड संख्या 03/19 में सड़क जाम के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है आरोपी का पहचान शाहपुर उंडी के रहने वाले अनिल कुमार राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।