रोहित कुमार सोनू
दिल्ली के रानी झांसी रोड के निकट अनाज मंडी में रविवार की सुबह लगी भीषण आग में कुल 43 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है 25 मृतक बिहार के रहने वाले हैं और इनमें भी सबसे ज्यादा तादाद मिथिलांचल समस्तीपुर और सीतामढ़ी के निवासियों की है।।अनाज मंडी इलाके में रविवार सुबह 5 बजे बैग बनाने वाली चार मंजिला अवैध फैक्ट्री में आग लग गई। आग और प्लास्टिक के धुंए की वजह से 43 मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में 30 बिहार के हैं। इनमें समस्तीपुर के 10, सहरसा के 6, सीतामढ़ी के 5, मुजफ्फरपुर के 3, मधुबनी के 1, बेगूसराय के 1, अररिया के 2, दरभंगा के 2 लोग शामिल हैं।
दिल्ली के रानी झांसी रोड के निकट अनाज मंडी में रविवार की सुबह लगी भीषण आग में कुल 43 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है 25 मृतक बिहार के रहने वाले हैं और इनमें भी सबसे ज्यादा तादाद मिथिलांचल समस्तीपुर और सीतामढ़ी के निवासियों की है।।अनाज मंडी इलाके में रविवार सुबह 5 बजे बैग बनाने वाली चार मंजिला अवैध फैक्ट्री में आग लग गई। आग और प्लास्टिक के धुंए की वजह से 43 मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में 30 बिहार के हैं। इनमें समस्तीपुर के 10, सहरसा के 6, सीतामढ़ी के 5, मुजफ्फरपुर के 3, मधुबनी के 1, बेगूसराय के 1, अररिया के 2, दरभंगा के 2 लोग शामिल हैं।