अपराध के खबरें

संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 63वीं महापरिनिर्वाण दिवस समारोह कार्यक्रम विभिन्न जगहों पर मनाया गया



राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । जिले में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 63 वीं महापरिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम समारोह विभिन्न जगहों पर मनाया गया गया । अनुमंडल कार्यालय समस्तीपुर परिसर स्थित बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर अनुसूचित जाति / जनजाति कर्मचारी संघ बिहार समस्तीपुर शाखा के द्वारा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 63वीं परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, अनुमंडल पदाधिकारी अशोक मंडल, जिला अध्यक्ष भुवनेश्वर राम, उपाध्यक्ष नथुनी पासवान, लाल बाबू राम, लक्ष्मी दास, जिला कोषाध्यक्ष मनीष चंद्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सचिव राजेश्वर राम, कुशेश्वर दास, जवाहरलाल राम, उमेश रजक, दिलीप कुमार पासवान, नरेश रजक, चंदन कुमार रजक, विनायक प्रसाद सिंह, वीरेंद्र रजक, अरविंद कुमार, मनोज राम, धर्मेंद्र कुमार, सुभाष चंद्र भारती, इंदु कुमारी, मीना कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, गणेश प्रसाद इत्यादि समेत अन्य वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भुवनेश्वर राम एवं कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष नथनी पासवान ने किया।
  उक्त मौके पर जिलाधिकारी के अलावे सदर अनुमंडलाधिकारी सहित शिक्षक राजेश्वर राम, वीरेन्द्र राम इत्यादि सहित कई वरीय प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित किया । वहीं दूसरी ओर बाबा साहेब की 63 वीं महापरिनिर्वाण दिवस समारोह मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला । उक्त समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक संत राम मीणा, अपर मंडल वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र कुमार, वरिय मंडल अभियंता आरएन झा, वरीय मंडल वित्त प्रबंधक संतोष कुमार गुप्ता, मंडल वाणिज्य जिला अभियंता पावर चंद्रशेखर, संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ओमप्रकाश सिंह, सदस्य मंडल कार्मिक अधिकारी मनोज कुमार चौधरी एवं चन्द्रकिशोर के साथ ही अन्य अधिकारी के साथ ही मंडल के एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष उमेश रजक, मंडल मंत्री लालबाबू राम, संजय कुमार राम, अर्जुन कुमार, इत्यादि सहित अन्य सभी विभागीय कर्मचारियों की संख्या पदाधिकारी अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे इसके अलावा मंडल एसोसिएशन एससी/एसटी कार्यालय पर स्थापित प्रतिमा पर मंडल अध्यक्ष उमेश रजक की अध्यक्षता में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । मौके पर सभा को संबोधित करते हुए मंडल मंत्री लाल बाबू राम ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके छोड़े गए कार्यों को आगे बढ़ाने शिक्षित बनो, संगठित होकर संघर्ष करों, और अपना अधिकार लड़ कर लेने का आवाहन किया । मौके पर अर्जुन कुमार, मनोज कुमार मधुप, संजय कुमार राम, सुबोध रविदास, रमेश कुमार राम, मोहन राम, विनोद कुमार, अनिल कुमार इत्यादि सहित कई पत्रकार मौजूद थे । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live