अपराध के खबरें

पुलिस ने किया 634 कार्टन शराब की विनष्टीकरण


राजेश कुमार वर्मा संग अमित कुमार

पटोरी/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । शाहपुर पटोरी थाना परिसर में कांड संख्या 319 एवं 354 दो मामलो के 634 कार्टन शराब का विनष्टीकरण किया गया । जिसे जे सी बी के मदद से गड्ढा खोदकर विनष्ट कर डाला गया एवं मिट्टी से ढक दिया गया । इसे देखने के लिए थाना के बाहर काफी भीड़ लगी थी । मौके पर दंडाधिकारी के रूप में अंचल निरीक्षक अधिकारी रामसेवक पासवान, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के मौजूदगी में शराब को विनष्ट किया गया। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live