अपराध के खबरें

पैक्स चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन तक अध्यक्ष पद के लिए 83 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया


राजेश कुमार वर्मा

उजियारपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । उजियारपुर प्रखंड में प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति अर्थात पैक्स में नामांकन के अंतिम दिन तक अध्यक्ष पद पे कुल 83 प्रत्याशी ने अपना पर्चा दाखिल कर भाग्य की आजमाईश कर रहें है । वहीं प्रबंन्धकार्यकारिणी सदस्य के लिए कुल 331 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया है । पैक्स चुनाव के लिए नामांकन के कारण पूरे दिन प्रखंड मुख्यालय में समर्थकों की भारी भीड़ की गहमागहमी से भीड़ की स्थिति बनी रही । प्रखंड कार्यालय के चहुंओर प्रत्यासियों के समर्थकों से भरा दिखा । वही पर्चा दाखिल कर निकलते समय समर्थक अबीर-गुलाल व फुल की माला पहनाकर अपनी अपनी खुशी जाहिर किए आपको बता दुं कि आज सुबह जैसे ही नामांकन काउन्टर खुला प्रत्याशियों की भीड़़ लगना शुरू हो गया । जो शाम के पांच बजे तक लगी रही । जिसमें लगे सभी प्रखंड के कर्मी अस्त व्यस्त दिखे । वही उजियारपुर ही नहीं पूरे जिला से वरिष्ठ कांग्रेस के नेता व भूतपूर्व सहकारिता बैंक के अध्यक्ष डा रामउद्गगार चौधरी भी अपना नामांकन का पर्चा पतैली पूर्वी पंचायत से दाखिल किए । इनकी ऐसी लोकप्रियता है जिसके वजह से इन्हें सहकारिता विभाग की रीढ़ की हड्डी सबलोग कहते है । एक स्तम्भ के रूप में आज उजियारपुर में पूरे प्रखंड वासियों के लिए विराजमान हैं । हर तरह की सहयोग और आशीर्वाद इनका आमजनों को भी प्राप्त हो रहा है । इनके बारे में जो कुछ भी कहूं वो कम ही होगा वैसे आज के गाँधी जी की अगर बात की जाय तो पूरे समस्तीपुर जिला में एक इन्ही का नाम आएगा । जो अपने पूरा जीवन बीता दिए लोगों की सेवा में निस्वार्थ भावना से अभी इनकी उम्र लगभग 95 वर्ष होगी, फिर भी ये आमजनों व किसानो की आवाज बनकर ही जीवन यापन करना पसंद कर रहे हैं । मेरा सौ सौ बार प्रणाम ऐसे हस्ती की । जिन्होंने पूरा जीवन समाजसेवा में बिता दिऐ। मौके पे प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी विजय कुमार ठाकुर, अंचलाधिकारी सह दंडाधिकारी संजय कुमार महतो, थाना प्रभारी शंभुनाथ सिंह इत्यादि सहित सैकड़ों ग्रामीण किसान मजदूर मौजूद थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live