राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
आज दिनांक 28 दिसम्बर 2019 को समस्तीपुर जिला युवा कॉंग्रेस के नेताओं, कार्यकर्ताओं द्वारा स्टेशन चौक पर स्थित गाँधी स्मारक पर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कॉंग्रेस पार्टी की स्थापना दिवस हर्षोल्लाश के साथ मनाया गया । जिला युवा कॉंग्रेस के अध्यक्ष एखलाकुर रहमान सिद्दीकी भी अपने युवा कॉंग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए । उसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा जुलुश स्टेशन चौक गांधी स्मारक से राम बाबू चौक होते हुए कॉंग्रेस पार्टी जिन्दाबाद , संविधान बचाओ , देश बचाओ का नारा लगाते हुए मथुरापुर तक गया! इस मौके पर जिला युवा कॉंग्रेस के अध्यक्ष एखलाकुर रहमान सिद्दीकी ने कहा की अपने स्थापना काल से लेकर आज तक कॉंग्रेस का सुनहरा इतिहास रहा है! कॉंग्रेस अपने नीतियों के बल पर आगे बढ़ रही है! आज ही के दिन 28 दिसम्बर 1885 को कॉंग्रेस पार्टी की स्थापना हुई!आज के सुनहरे दिन के अवसर पर हर्षोल्लाश के साथ झंडा तोलन भी किया गया! हाजीपुर के पुर्व प्रदेश महासचिव राकेश यादव जी का अपराधियों द्वारा निर्मल हत्या पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन धारण किया गया ! वहीं उनके के हत्यारों को अविलम्व गिरफ्तारी की मांग की गई ! मौके पर बिहार प्रदेश युवा कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तरुण कुमार, प्रदेश महा सचिव राम कलेवर सिंह, उमेश राय, राहुल कुमार, अखिलेश चौधरी, रितेश कुमार, बब्लू कुरैसी, देवीता गुप्ता, अमीत राय, देवरानी देवी, धीरेन्दर चौधरी, संजय राय इत्यादि सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा