अपराध के खबरें

एनसीसी कैडर के द्वारा स्वच्छता अवेयरनेस प्रोग्राम के साथ ही नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया


राजेश कुमार वर्मा संग चंदन कुमार मिश्रा

बहेड़ी/दरभंगा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । बिलट महथा आदर्श महाविद्यालय बहेड़ी, दरभंगा में एनसीसी की ओर से आज पहले से अडॉप्टेड विलेज मुरली टोला में स्वच्छता अवेयरनेस के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के पूर्व सभी कैडेटों ने शपथ ग्रहण किए कि हम लोग कूड़ा कचरा को यत्र तत्र नहीं उसे डस्टबिन में ही डालेंगे । उक्त कार्यक्रम में उपस्थित हवलदार भीम साइन एव लगभग 80 कैडेटों ने मिलकर के इस कार्यक्रम को सफल बनाएं । वहीं सीनियर अंडर ऑफिसर विद्यासागर कुमार ठाकुर ने कचरा से बनने वाले कंपोस्ट के बारे में विस्तार से चर्चा की।अंडर ऑफिसर स्वेता कुमारी, रवीना कुमारी, मदन मोहन कुमार, दिलखुश कुमार, ओमप्रकाश आदि कैडेटों ने महती  भूमिका निभाई । वहीं एक्स कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर विकास कुमार ने सभी बच्चों को कचरा से होने वाले नुकसान और फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी दिए । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live