रोहित कुमार सोनू
अब त सीधे हवाई जहाजे स जेबै दरभंगा पहिले बड्ड दिक्कत होइत छल..इ ट्रेन के हाल त बुझिते छीयै, कखनो टिकट कन्फर्म नई बुझ की जौं टिकट मिलियो गेल त टाइमली नहींए पहुचाबैत ऐछ लेकिन आब सब बड़का-बड़का नेता कहि रहल छथिन तखन त आब सीधे हवाइये जहाज स जाइब दरभंगा" दिल्ली-मुंबई-गुवाहाटी से लेकर दुबई-लंदन-सिंगापुर में रह रहे दरभंगा मधुबनी सीतामढ़ी जैसे ही दरभंगा में एयरपोर्ट शुरू होने की खबर पढ़ते हैं मानों वे खुशी से झूम उठते थे। लेकिन अब वो बात नहीं रही, खबरें तो अब भी आती हैं कि एयरपोर्ट इस बार शुरू होने ही वाला है लेकिन दरभंगा-मधुबनी मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वाले सवाल पूछते हैं कि आखिर कब शुरू होगा एयरपोर्ट? बिहार की आबादी 11 करोड़ से ज्यादा है पर एयरपोर्ट की संख्या सिर्फ दो है जो अभी चालू हालात में है बहुत लम्बे अर्से बाद दरभंगा में एयरपोर्ट के लिए राजनीति इच्छाशक्ति के कारण एयरपोर्ट पर तेजी से काम तो शुरू कर दिया लेकिन भावनाओं के साथ खेलने के लिए मिथिलांचल के लोगों को बताया गया 01 मई से दरभंगा से टिकट बुकिंग शुरू करेगी.जानकारी हो कि पिछले मार्च के महीने में बहुप्रतीक्षित दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर स्पाइसजेट ने उड़ान की तारीखों की घोषणा की गयी थी, जिसके बाद दरभंगा मे स्पाइसजेट की प्रेस वार्ता में 01 मई से टिकट बुकिंग, तो अगस्त से उड़ान की घोषणा किया गया पर 24 जनवरी 2018 को दरभंगा के उड़ान योजना मे शामिल होते ही, इसके बिहार के दूसरे शेड्यूलड एयरपोर्ट के तौर पर हवाई मानचित्र पर उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारिया शुरू हो चुकी थी .चुनाव के खत्म होते ही लोगो के बीच मे दरभंगा से हवाई सफर शुरू होने के लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया. मिथिलांचल के लोगों मे यह सवाल आ रहा था कि क्या 01 मई से स्पाइस जेट टिकट बुकिंग शुरू करेगी ? लोगो के उम्मीदों को और जिज्ञासा को देखते हुए टीम ने ट्विटर के माध्यम से स्पाइस जेट से 01 मई से टिकट बुकिंग शुरू होने की जानकरी मांगी, जिसका जवाब देते हुए स्पाइस जेट ने कहा कि सोशल मीडिया और वेबसाइट पर नजर बनाए रखे. 01 मई से दरभंगा से स्पाइस जेट हवाई सफर के लिए टिकट बुक करना शुरू करेगी. दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और बेंगलौर तक स्पाइसजेट सीधी विमान सेवा शुरू करेंगी, जिसका अधिकार कंपनी ने उड़ान योजना के तहत प्राप्त किया है.योजना को लेकर बारे में जानकारी देते हुए स्पाइसजेट ने उड़ान योजना के द्वारा दरभंगा एयरपोर्ट के शामिल होने के कारण, टिकट पर किसी अतिरिक्त सरकारी कर से राहत मिलने की जानकारी दी थी. कंपनी के अधिकारियों ने पटना का हवाला देते हुए बताया था की पटना से उड़ान मे यात्रियों पर टैक्स भी शुल्क मे वसूल किया जाता हैं, जिससे दरभंगा को छूट का फायदा होने के कारण टिकट पटना से कहीं ज्यादा सस्ते होगें. आरसीए के तहत आने वाली सीटों की शुरुआती कीमत कंपनी ने ₹3000 तक रहने की जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान दी थी.दरभंगा एयरपोर्ट से 1 मई से बुकिंग और 1 अगस्त से उड़ान शुरू होने की जानकारी पिछले दिन लोकसभा चुनाव और दरभंगा से टिकट फाइनल होने से पहले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के दिया गया था।प्रायोजित तौर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पाइसजेट कम्पनी के प्रतिनिधि और स्थानीय तौर पर टिकट के दावेदार संजय झा ने फैक्चुल जानकारी बाँटने के लहजे से बुकिंग,उड़ान के तारीख से लेकर टिकट के दाम तक तय कर के बता दिया था मीडिया कवर हुआ,जयजयकार हुआ,जहाँ तहाँ लोगों के बुझे हए सपनों में पँख लग गया। फिर तय हुआ टिकट और संजय झा को टिकट नहीं मिला,दरभंगा में लोकसभा चुनाव भी संपन्न हो गया। चुनाव में जहाँ-तहाँ एयरपोर्ट को भुनाया गया और उसका असर भी रहा ही होगा।अब जबकि आज फाइनली पूर्व में हुए घोषणा के अनुसार टिकट बुकिंग शुरू होना था स्पाइसजेट ने दिनभर के उक्त बातें सामने आया है कि रात में क्लियर किया कि सरकार और बाँकी स्टेकहोल्डर्स से बुकिंग के लिए आवश्यक फॉर्मल एवं अन्य क्लियरेंस नहीं मिला है। साथ ही एयरपोर्ट पर भी आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित नहीं हो पाया है अतः टिकट बुकिंग शुरू नहीं हो पाएगा।मिथलाचंल के लोग के लिए एयरपोर्ट से उड़ान भरने के अरमान पर एक बार फिर से पानी फिर गया।