राजेश कुमार वर्मा संग सुदर्शन कुमार चौधरी
दलसिंहसराय/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 20 दिसम्बर 2019 ) । समस्त्तीपुर जिला के दलसिंहसराय अनुमंडल से कोलकाता के गिरीश पार्क में 21 से 24 दिसंबर तक आयोजित होने वाली टाइको फेस्ट नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता-2019(सीजन-6) बिहार की ओर से दलसिंगसराय के आठ बालक एवं 1 बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए शुक्रवार को सभी खिलाड़ी कोच- छोटू कुमार एवं मैनेजर- राकेश कुमार के नेतृत्व में रवाना हुए। ज्ञात हो कि लगातार ताइक्वांडो कोच छोटू कुमार मैनेजर राकेश कुमार के नेतृत्व में दलसिंहसराय के ताइक्वांडो खिलाड़ी अपना परचम राष्ट्रीय स्तर पर लहरा रहे हैं। सभी खिलाड़ी बिहार कोच टीम कैसर रेहान के देखरेख में उस प्रतियोगिता में बिहार के तरफ से अपना प्रदर्शन दिखाएंगे।
भाग लेने वाले खिलाड़ियों में सीनियर बालक वर्ग में राकेश कुमार, छोटू कुमार, रितिक कुमार ,सीनियर बालिका वर्ग में नीतू कुमारी, जूनियर बालक वर्ग में ऋषभ राज, बृजेश रंजन, कैडेट बालक वर्ग में रितेश कुमार, विज्ञात सूरी, विक्की कुमार सब जूनियर बालक वर्ग में अनुराग प्रसाद बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस मौके पर बिहार राज्य विकास फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य के मोहन आर्या ने बच्चों में जोश और उत्साह के साथ बधाई देते हुए रवाना किए मौके पे दिपक सुर्या, प्रकाश कुमार,शम्भु राउत, हेमंत राउत, मुकुंद झा के साथ अन्य लोग मौजूद दिखे। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा