राजेश कुमार वर्मा
पटना,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बिहार राज्य कमिटी द्वारा जमाल रोड स्थित सूर्या काम्पलेक्स पटना में आयोजित जीबी की बैठक को सम्बोधित करते हुए पोलित ब्यूरो सदस्य का० एस० रामचन्द्रन पिल्लई ने कहा कि आज केन्द्र में दूसरी बार मोदी सरकार कायम है ।वह राजनीतिक एवं वैचारिक वर्चस्व कायम किये हुए है । आज देश में कारपोरेट और हिंदुत्व का सामंजस्य कायम कर काम कर रहे हैं। जिनको कारपोरेट भी काफी पैसे दे रहे हैं । आज हमारा संवैधानिक , मौलिक अधिकारों पर हमले किये रहे है । खासकर वह हमें अपना प्रमुख दुश्मन मानकर केरल, त्रिपुरा सहित देश भर में हमपर हमले कर रहे हैं।आज हमारे सामने चुनौती है कि हम इनका मुकाबला कर कैसे परास्त करें ।यहीं आज हमारा पहला काम है । त्रिपुरा में हमें जो हराया गया वह धन का और धर्म का सहारा लिया गया । जिसका इजाजत संविधान नहीं देता ।भाजपा का बड़ा सांगठनिक नेटवर्क है ।विश्वविद्यालय , न्यायपालिका, सार्वजनिक संस्थानों पर आर० एस० एस० के लोगों को बैठाया जा रहा है ।इसलिए इनसे गंभीरता से लड़ना है ।
हमनें सांगठनिक प्लान को ठीक से लागू नहीं किया ।यह हमारी कमजोरी है ।इस तरीके से हम इस चुनौती का मुकाबला नहीं कर सकते । आप जनता के बीच जाय, उस आधार पर कार्यक्रम तय करें । 8 जनवरी के मजदूर हड़ताल के लिये सिर्फ जुलूस ,सभा नहीं करें ।बल्कि जनता के बीच जाकर उनके मांगों के लिये भी संघर्ष खड़ा करें । हमें घर घर जाना है अपने तक सीमित नहीं रखे ।हम अपने पूरी पार्टी को मजबूत बनावें, जनता से जोड़ें ।हम पार्टी सदस्यों के क्वालिटी को बढ़ाएं। तभी जन पार्टी बना सकते हैं और इसका मुकाबला कर सकते हैं ।
जी बी को पोलित ब्यूरो सदस्य कामरेड हन्नान मौला, राज्य सचिव का० अवधेश कुमार ने संबोधित किया ।जबकि का० अरुण कुमार मिश्रा ने हिन्दी में अनुवाद किया । जीबी की अध्यक्षता का० ललन चौधरी ने की ।जीबी में राज्य सचिवमंडल सदस्य का० राजेन्द्र प्रसाद सिंह , गणेश शंकर सिंह , प्रभुराज नारायण राव ,अजय कुमार, विनोद कुमार , अहमद अली,रामपरी सहित राज्य कमिटी सदस्य, जिला कमिटी सदस्यों की भारी उपस्थिति भारी संख्या में रही । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा