राजेश कुमार वर्मा संग सुमन सौरभ सिन्हा
ताजपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । एल० आई० सी० ताजपुर प्रखंड सम्पर्क शाखा में वर्ष 2020 के लिए शाखा के प्रथम एमडीआरटी बिनोद कुमार को ताजपुर शाखा के शाखा प्रबंधक उमेश्वर वत्स द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता विकास पदाधिकारी जितेंद्र नारायण ने की एवं उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए बीमा पर विशेष प्रकाश डाला।
लोगों से बीमा सुरक्षा के फायदे बताते हुए बीमा सुरक्षा अवश्य लेने की सलाह दी । शाखा प्रबंधक उमेश वत्स ने कहा कि जब किसी परिवार की मुखिया की मृत्यु हो जाती है, तो सबसे पहले उसे आर्थिक सहायता की आवश्यकता होती है, उस समय उनके अपने चाहने वाले भी सामने नही आ पाते। ऐसी बिकट परस्थितियों में केवल एल आई सी हीं काम आते हैं। मौके पर जितेंद्र कुमार,राकेश कुमार, परमानन्द प्रसाद, कृष्ण मोहन, सरोज कुमार, सुशांत कुमार प्रियदर्शी इत्यादि लोगों ने सम्बोधित किया। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा