पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
मधुबनी जिले के सड़क हादसा एक प्रमुख कारण रहा है, होने वाली मौतों का।इसी क्रम में आज मधुबनी जिले के जयनगर में एन०एच०-527बी पर डी०बी० कॉलेज गेट के आसपास दो मोटरसाइकिल सवारों की आमने सामने की टक्कर हो गयी। गनीमत ये रही कि इस दुर्घटना से मौके पर किसी की भी मृत्यु नही हुई।वहां कॉलेज के पास खड़े ऋषि सिंह(डी०बी० कॉलेज, छात्रसंघ अध्यक्ष, एमएसयू) अपने दोस्तों के साथ कॉलेज से घर की ओर जा रहे थे। उन्होंने देखा इस एक्सीडेंट को तो तुरंत घायलों को जयनगर अनुमंडल अस्पताल टेम्पू से गए। इसके बाद उनका तुरंत इलाज शुरू किया गया। फिलहाल इस्तिथि एक कि गंभीर बताई जा रही है, दूसरे व्यक्ति को गंभीर चोटें आई है।घायलों में श्रवण गुप्ता, आनंद ठाकुर है, जिनका घर अंधराठाढ़ी ज्ञात हुआ है। जो अपने मामा के घर दुल्लीपट्टी जा रहे थे।
मधुबनी जिले के सड़क हादसा एक प्रमुख कारण रहा है, होने वाली मौतों का।इसी क्रम में आज मधुबनी जिले के जयनगर में एन०एच०-527बी पर डी०बी० कॉलेज गेट के आसपास दो मोटरसाइकिल सवारों की आमने सामने की टक्कर हो गयी। गनीमत ये रही कि इस दुर्घटना से मौके पर किसी की भी मृत्यु नही हुई।वहां कॉलेज के पास खड़े ऋषि सिंह(डी०बी० कॉलेज, छात्रसंघ अध्यक्ष, एमएसयू) अपने दोस्तों के साथ कॉलेज से घर की ओर जा रहे थे। उन्होंने देखा इस एक्सीडेंट को तो तुरंत घायलों को जयनगर अनुमंडल अस्पताल टेम्पू से गए। इसके बाद उनका तुरंत इलाज शुरू किया गया। फिलहाल इस्तिथि एक कि गंभीर बताई जा रही है, दूसरे व्यक्ति को गंभीर चोटें आई है।घायलों में श्रवण गुप्ता, आनंद ठाकुर है, जिनका घर अंधराठाढ़ी ज्ञात हुआ है। जो अपने मामा के घर दुल्लीपट्टी जा रहे थे।