राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
मिथिला राज्य की माँग के लिए हम सभी मिथिलावासी को राजनैतिक रुप से संकल्प लेना होगा तभी जाकर मिथिला राज्य की सपना साकार होगा उक्त बातें डॉ० धनाकर ठाकुर ने कहा।
आज रोसड़ा स्थित प्रभात तारा इंगलिश स्कूल के सभागार में प्रो० उमेश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में अन्तर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद् की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें परिषद् के संस्थापक अध्यक्ष डॉ० धनाकर ठाकुर ने मिथिला राज्य के माँग पर जोर देकर कहा की इसके लिए सहमत होकर आन्दोलन करने की जरुरत है। उन्होंने संकल्प के साथ लड़ाई लड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि मिथिला शिक्षा मंच के संयोजक प्रो० पी० के० झा प्रेम ने अगले जनगनणा में मातृभाषा के रुप में मैथिली को लिखनें का आग्रह किया। इस अवसर पर प्रो० रामाश्रय यादव , प्रो० मिथलेश प्रभाकर इत्यादि ने अपने अपने उद्गार व्यक्त किया । वहीं समारोह का संचालन विजय कुमार कंठ, स्वागत भाषण प्राचार्य इन्द्ररेश कुमार चौधरी, धन्यवाद ज्ञापन डॉ० गोपाल प्रसाद ने किया। समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।