अपराध के खबरें

नहीं आना मुझे इतने बुरे संसार में अम्मा..... मुजफ्फरपुर: रेप की कोशिश फेल होने पर जलाई गई युवती ने दम तोड़ा

रोहित कुमार सोनू

नज़र आता है डर ही डर, तेरे घर-बार में अम्मा नहीं आना मुझे इतने बुरे संसार में अम्मा.यहाँ तो कोई भी रिश्ता नहीं विश्वास के काबिल सिसकती हैं मेरी साँसें, बहुत डरता है मेरा दिल,समझ आता नहीं ये क्या छुपा है प्यार में अम्मा नहीं आना मुझे इतने बुरे संसार में अम्मा...... ये गाना संगीतकार आदेश श्रीवास्तव ने एक  की मुहिम के लिए एक ख़ास गीत बनाया है. ‘एक अजन्मी बेटी का डर’ बयां करते इस गीत को मुहिम से ही जुड़े पत्रकार और कवि आलोक श्रीवास्तव ने लिखा है।पर ये गाना मुजफ्फरपुर  रेप को कोशिश नाकाम होने पर जलाई गई युवती पर सटीक बैठता है। मुजफ्फरपुर  में जिंदा जलाई गई युवती जिंदगी से  जंग हार गई.और वो  साेमवार की देर रात करीब 11:40 बजे पटना में एक  निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. विगत  7 दिसंबर को मुजफ्फरपुर जि रेप  में  विफल  युवक ने अपने एक साथी के साथ मिल कर युवती को जिंदा जला दिया था. पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए पिछले 10 दिसंबर को पटना  के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां सोमवार की देर रात उसकी मौत हो गई.युवती लगभग 90 फीसदी जल चुकी थी ऐसे में उसकी स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई थी. पीड़िता के पटना आने के बाद पुलिस ने उससे मुलाकात कर बयान दर्ज किया था. पीड़िता पुलिस  को मरने से पहले यह बयान दे चुकी है कि आरोपी राजा राम राय और उसके साथी ने ही उसे जलाया है.परिजन की मानें तो आरोपी युवक राजा पिछले 5 वर्षों से लगातार उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. परिजनों ने इस संबंध में स्थानीय अहियापुर थाने में कई बार न्याय की गुहार लगाई थी. परिजनों ने पूरे मामले में पुलिस को सीधे तौर पर दोषी करार देते हुए कहा कि अगर पुलिस इस मामले में त्वरित कार्रवाई करती तो इस घटना को रोका जा सकता था. इस घटना के बाद पुलिस आरोपी युवक राजा को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

घर में घुसकर की थी रेप की कोशिश

घटना मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र की है, जहां रेप में विफल युवक ने युवती को जिंदा जला दिया था। पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस के मुताबिक, गांव का ही युवक पड़ोस में रहने वाली युवती के घर के अंदर घुसा और उसने युवती के साथ रेप करने की कोशिश की। जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने युवती के शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live