अपराध के खबरें

एनीमिया पर एएनएम हुई प्रशिक्षित


- हेमोचेक मशीन की दी गयी जानकारी

- आउटरीच की नर्सेज को करेंगी प्रशिक्षित

- हर ब्लॉक की गर्भवती महिलाओं की होगी जांच

राजेश कुमार वर्मा संग आसिफ़ रजा

मुजफ्फरपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
मुजफ्फरपुर जिला स्वास्थ्य समिति और केयर इंडिया के सहयोग से समिति के सभागार में शुक्रवार को अमानत ज्योति योजना के मॉड्यूल दो पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. एस पी सिंह ने की। इस प्रशिक्षण का मकसद आउटरीच एक्टिविटी को बढ़ाना है। प्रशिक्षण में जिले के 16 ब्लॉक की 32 अमानत मेंटर्स ने भाग लिया। प्रत्येक ब्लॉक से दो मेंटर्स को बुलाया गया था। सभी अमानत मेंटर्स को क्लीनिकल टेक्निकल एक्सपर्ट नीलकमल ने प्रशिक्षण दिया और बताया कम्युनिटी के बीच जाकर कैसे हेमोचेक मशीन से महिलाओं में एनीमिया की जांच करनी है। वहीं उन्होंने हाथ धोने के सही समय और तरीकों को भी बताया। प्रशिक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. सिंह ने कहा इस प्रशिक्षण से सीखकर ये मेंटर्स आउटरीच में एएनएम को एनीमिया के जांच के तरीकों को बताएंगी। इससे वह नर्सें कम्युनिटी में घूम कर गर्भवती महिलाओं के एनिमिक होने की जांच करेंगी। जिससे उनका सम्पूर्ण इलाज हो पाएगा।इसके साथ ही पीएचसी से उन्हें उचित दवा भी उपलब्ध करायी जाएगी। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरेंद्र कुमार आलोक ने कहा इस प्रशिक्षण के माध्यम से कम्युनिटी के बीच जागरूकता के साथ गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा भी बढ़ेगी जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कदम होगा। वहीं डीपीएम बीपी वर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से के एएनएम की जानकारी तो बढ़ती ही है साथ ही क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाती है। हमारा प्रयास रहना चाहिए कि समय समय पर इस तरह के प्रशिक्षण हों ताकि एक बेहतर और स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। प्रशिक्षण के दौरान केयर इंडिया के डिटीएल सौरभ तिवारी, डीटीओ(ऑन) संजीव कुमार और फैसिलिटी ऑफिसर डॉ. रवि भी मौजूद थे। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live