आसीफ़ रजा
मुजफ्फरपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने स्नातक पार्ट-वन की परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। छह से 16 जनवरी 2020 तक ऑनर्स पार्ट-वन की परीक्षा तथा 17 से 27 जनवरी 2020 तक सब्सिडियरी व जेनरल कोर्स की परीक्षा होगी।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी सभी कॉलेज प्राचार्य को दे दी गई है। कदाचार मुक्त परीक्षा हो, इसके लिए सारे इंतजाम किए गए हैं।
किस समूह में कौन सा विषय : समूह ए में राजनीति विज्ञान, संस्कृत व संगीत। समूह बी में रसायन शास्त्र व कॉमर्स। समूह सी में इतिहास, इलेक्ट्रॉनिक्स, भोजपुरी, बांग्ला व एलएसडब्ल्यू। समूह डी में भूगोल, पारसी, भौतिकी। समूह ई में हिन्दी, जंतु विज्ञान, अर्थशास्त्र, गणित। समूह एफ में समाजशास्त्र, एआइएच एंड सी व वनस्पति विज्ञान। जी समूह में अंग्रेजी, मनोविज्ञान, मैथिली, पीके एंड जे एच समूह में दर्शन शास्त्र, गृह विज्ञान व उर्दू विषय शामिल हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक
तिथि -----समूह----पेपर
06 जनवरी --ए-------पहला
07 जनवरी--सी-----पहला
08 जनवरी--ई-----पहला
09 जनवरी---जी-----पहला
10 जनवरी----ए------दूसरा
11 जनवरी---सी-----दूसरा
13 जनवरी----ई------दूसरा
16 जनवरी----जी-----दूसरा वहीं दूसरी पाली की परीक्षा
दोपहर एक से शाम चार बजे तक होगी । जिसका
तिथि----समूह-----पेपर इस प्रकार हैं
06 जनवरी---बी-----पहला
07 जनवरी---डी----पहला
08 जनवरी---एफ----पहला
09 जनवरी---एच----पहला
10 जनवरी----बी----दूसरा
11 जनवरी----डी---दूसरा
13 जनवरी----एफ----दूसरा
16 जनवरी----एच----दूसरा
सब्सिडियरी व जेनरल विषयों की परीक्षा
पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक
तिथि-------------पेपर
17 जनवरी---दर्शन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, पी.ईको
18 जनवरी----अर्थशास्त्र, इलेक्ट्रॉनिक्स
20 जनवरी : समाजशास्त्र, रसायन विज्ञान
21 जनवरी---एआइएच एंड सी व बीओ
22 जनवरी----लेबर एंड सोशल वेलफेयर
23 जनवरी---एमआइएल एनएच, आर्ट, साइंस एंड कॉमर्स
24 जनवरी----एमआइएल साइंस एवं कॉमर्स, एमआइएल एससी,
कला, वाणिज्य जेनरल के लिए
25 जनवरी----एमआइएल कला, जीआर ए, बी, सी, डी
27 जनवरी----एमआइएल, कला, जीआर ई, एफ, जी, एच दूसरी पाली की परीक्षा
दोपहर एक से शाम चार बजे तक
17 जनवरी----होम साइंस, जंतु विज्ञान
18 जनवरी----संगीत व भौतिकी
20 जनवरी----मनोविज्ञान
21 जनवरी-----इतिहास
22 जनवरी----राजनीति विज्ञान
23 जनवरी-----भूगोल
24 जनवरी-----एलएल
25 जनवरी------गणित
27 जनवरी-----एफ, ए, पीके एंड जैनलॉजी की होगी । समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।