राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । हिंदू पुत्र संगठन द्वारा एनआरसी व सीसीए के समर्थन में विशाल रैली निकाली गई । जो शहर के बीएड कॉलेज ताजपुर रोड से निकलकर कचहरी परिसर, ओवरब्रिज होते हुए रामबाबू चौक, स्टेशन चौक सहित शहर में भ्रमण किया। उक्त रैली की अगुवाई में पुलिस प्रशासन चुस्त-दुरुस्त दिखी । वही जनसुरक्षा के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, सदर अनुमंडल अधिकारी, सदर पुलिस उपाधीक्षक, मुफ्फसिल, नगर थानाध्यक्ष के साथ ही भारी संख्या में सुरक्षा बल रैली के आगे पीछे चल रहे थे । इस रैली में जिले के हजारों लोगों ने शामिल होकर मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए एनआरसी व सीएए कानून को सही ठहराते हुए इसके समर्थन में लोगों को विस्तार से समझाया । रैली में शामिल भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राम सुमरन सिंह सहित हिंदू पुत्र संगठन के सदस्य बादल सिंह, अविनाश कुमार, वरुणेश कुमार , प्रदीप कुमार शिवे, राकेश राज सहित हजारों हजार की संख्या में कार्यकर्ता के साथ साथ शहर के नागरिक शामिल हुए । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा