रोहित कुमार सोनू
पुपरी के शहर के सबसे व्यस्त चौराहा टावर चौक पर केले वाले की मनमानी से राहगीरों को हर दिन जाम से जूझना पड़ रहा है, क्योंकि सब्जी बाजार परिसर में पर्याप्त जगह होने के बावजूद केले वाले न केवल सड़क पर ठेला खड़ा कर दे रहे हैं, बल्कि कर्पूरी चौक गेट से लेकर टावर चौक तक ठेला खड़ा कर कुर्सी लगा कर बैठ जाते हैं । रही-सही कसर स्थानीय दुकानदार के अपने दुकान के बाहर छोटे मोटे दुकान लगवाकर पूरी कर दे रहे हैं। चूंकि यह सीतामढ़ी - मधुबनी राजमार्ग भी है, इसलिए अन्य भारी वाहनों के भी निरंतर आने-जाने से यहां जाम लग जा रहा है। ऐसे में केले वाले से कौन कहे, पैदल चलना भी मुश्किल हो जा रहा है। यातायात पुलिस और होमगार्ड के जवानों के बार-बार इन्हें हटाने की हिदायत देने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी रहती है। पूरे दिन यह सड़क जाम के हवाले रही और इसके चलते लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । शहर के टावर चौक चौक से लेकर नागेश्वरनाथ मंदिर तक लंबा जाम लगा रहता है । कारण यह है कि सब्जी मंडी परिसर केला का बाजार लगाने की बजाय मुख्य मार्ग पर ही केला का ठेला खड़ा कर वहीं दुकान लगा रहता है । सड़क पर ठेला के खड़ा कर देने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है । इतना ही नहीं सीतामढ़ी लिए जाने वाले प्राइवेट बस, टेंपो व टैक्सी चालकों ने भी रोज की तरह सड़क पर ही वाहन खड़ा कर सवारी भरना शुरू कर दिया, जिससे रह-रहकर जाम लगता रहता है ।