राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर रेल मंडल के मुक्तापुर स्टेशन पर आज पूर्वाहन 06.20 बजे एसीसी सीमेंट लदी पहली मालगाड़ी पहुंची । विदित हो कि छोटी लाइन के समय ही मुक्तापुर स्टेशन पर छोटे स्तर पर माल लदान हेतु गोदाम खुला हुआ था परंतु बड़ी लाइन में परिवर्तन के बाद इस स्टेशन पर माल लदान/ उतराई दोनों बंद था। जबकि मुक्तापुर स्टेशन समस्तीपुर शहर के काफी नजदीक का स्टेशन है तथा स्टेट हाईवे के काफी पास से गुजरती है इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने हाल में ही दोहरीकरण के उपरांत इस स्टेशन पर फूल रख हैंडलिंग की क्षमता का माल गोदाम तैयार किया है तथा इसे आवक माल के लिए खोला गया है इसी क्रम में आज एसीसी सीमेंट लदी मालगाड़ी मुक्तापुर स्टेशन पर प्रातः 06.20 बजे प्लेस की गई हैं । जहां सीमेंट को ऑन लोड किया गया उपरोक्त जानकारी वरिष्ठ मंडल रेल वाणिज्य प्रबंधक समस्तीपुर के द्वारा पत्रकारों को दिया गया । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा