अपराध के खबरें

रेलवे के जेई और एस एस ई काला दिवस के रूप में एआइआरइएफ के आह्वान पर रेलवे बोर्ड के आत्मघाती निर्णय के विरूद्ध शांतिपूर्ण मौन प्रदर्शन किया गया


राजेश कुमार वर्मा

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । अखिल भारतीय स्तर पर भारतीय रेल के हरेक तकनीकी इकाइयों तथा मुख्यालयों पर रेलवे के जेई और एस एस ई द्वारा काला दिवस के रुप में मनाया गया । काला दिवस रेल इंजीनियर के शीर्ष संगठन ए आइ आर इ एफ के आह्वान पर रेलवे बोर्ड के आत्मघाती निर्णय के विरूद्ध शांतिपूर्ण मौन प्रदर्शन था । विदित है कि रेलवे बोर्ड ने रेल संचालन के तकनीकी उन्नयन और पूर्ण संंरक्षा की दृष्टि से संरक्षा टास्क फोर्स गठित किया था जिसकी रिपोर्ट सन् 2017 में सौंप दी गई थी। इसके साथ ही यह संभावना बन रही थी कि रेलवे के अन्दर संचालन एवं संरचना से सम्बन्धित अपेक्षित सुधार हो सकेंगे जिससे रेलवे की रीढ़ कहलाने वाले इंजीनियर ग्रुप का हित भी जुड़ा हुआ था । दुर्भाग्यवश अचानक रेलवे बोर्ड ने अत्यंत विनाशकारी निर्णय लेते हुए सेफ्टी टास्क फोर्स की अनुशंसाओं को पत्रांक 2017 /E(LR) III Ref/RB/1 दि 27.12.19 के माध्यम से निरस्त कर दिया । यह पत्र दिनांक 27.12.19 को निर्गत किया गया था जिसे रेल इंजीनियर्स ने तकनीकी विश्लेषण के साथ रेलवे के लिए आत्मघाती घोषित किया और हर स्तर पर विरोध प्रदर्शन भी किया । एआइआरइएफ ने यह भी निर्णय लिया कि रेलवे बोर्ड जबतक इस पत्र के संदर्भ में पुनर्विचार नहीं करता तबतक यह विरोध अनवरत जारी रहेगा । आज उसी दुर्भाग्यपूर्ण स्मरण के साथ रेलवे बोर्ड के विरूद्ध काला दिवस दुहराया गया ताकि रेल इंजीनियर्स के कैरियर की अवहेलना बंद हो सके साथ ही साथ दैनिक रेल संचालन में पूर्ण संरक्षा सुनिश्चित की जा सके । उक्त काला दिवस मुख्यतः रेल इंजीनियर्स की प्रोन्नति को अवरुद्ध रखने, ग्रुप बी श्रेणी नहीं दिए जाने तथा एआइआरइएफ को मान्यता नहीं दिए जाने के विरुद्ध आक्रोश का मौन प्रदर्शन था जिसके समाधान की यथाशीघ्र अपेक्षा सम्पूर्ण भारतीय रेल इंजीनियर्स वर्षों से करते आ रहे हैं । रेलवे का यह काला दिवस समस्तीपुर मंडल के डीजल लोकोशेड, वर्कशॉप, मुख्य भंडार सहित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में अपना दैनिक कार्य करते हुए सभी जेई तथा एस एस ई ने काली पट्टी लगाकर किया । मंडल कार्यालय के प्रांगण में स्थानीय सभी इकाइयों के सदस्य उपस्थित होकर कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में अपना योगदान दिया साथ ही अपने कैरियर से सम्बन्धित संघर्ष के संदर्भ में अगले कदमों पर विचार विमर्श किया । इसमें मुख्य रूप से इंजीनियर्स एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष ई गंगा राम महतो, मंडल सचिव ई ओंकार नाथ सिंह, मंडल वित्त सचिव ई विकास कुमार दत्ता के साथ ई विजय कुमार, ई शैलेंद्र सिंह, ई आनंद कुमार वर्मा, ई बी के मंगलम् ई सुशांत, ई अशोक कुमार, ई इन्द्रजीत कुमार, ई मनोज कुमार, ई जीतेन्द्र कुमार, ई संजीव कुमार, ई रजनीश कुमार, ई आर के पाण्डेय, ई विकास कुमार ई नीरज कुमार ई राजीव कुमार,ई अजित कुमार आदि सहभागी रहे । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live