अपराध के खबरें

सफल लोगों के साथ रहे सफलता मिलेगी : राजेश कुमार वर्मा


अभिषेक आनंद

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्त्तीपुर जिले के निवासी व प्रसिद्ध समाजसेवी पत्रकार राजेश कुमार वर्मा ने आज एक भेंट में पत्रकारों को संवोधित करते हुऐ जीवन में कैसे सफल हों इस पर अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जीवन में अगर आप सफल इंसान बनना चाहते है, तो ऐसे लोगों का साथ चुनना होगा। जिन्होंने ने अपने जीवन में सफलता पाईं है। मन चाही सफलता प्राप्त करने के लिए आपको ऐसे लोगों का सानिध्य पाना होगा, जो आपको सफलता के सारे मंत्र सिखा सके।ऐसे लोग जो आपको बता सकें कि कौन से रास्ते पर ,किस तरह चल कर उन्होंने सफलता पाई है। सफलता के रास्ते पर चलते समय आनेवाली बाधाओं पर हौंसला दे सकें। उन बाधाओं को पार करा सके। और बुरी संगतों से दुर रहें , जिससे की स्वंय के साथ ही परिवार, इष्ट मित्र को कोई तकलीफ ना हो । ऐसे लोग जो यह सोच रखते हैं कि यह दुनिया एक शानदार दुनिया है और स्नेह करने वाले लोग हैं। मतलब जैसा आप बनना चाहते है । वैसे ही लोगों से सम्पर्क बढाईये। एक ना एक दिन सफलता मिल ही जाएगी । असफलता मिलने से घबराने की जरूरत नहीं है और दृढ़संकल्पित होने की जरुरत होती हैं। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live