राजेश कुमार वर्मा
उजियारपुर, समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । उजियारपुर प्रखंड के पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह अंगारघाट पंचायत के जदयू अध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने प्रखंड विकास पदाधिकारी उजियारपुर को आवेदन देकर कहा है कि वार्ड नं 14 में मानक के अनुरूप पाईप नहीं लगाया गया है । पंचायत के पूरे वार्ड में 40 mm का ही पाईप गाड़ा गया है । जबकि विभागीय एस्टीमेट के मुताबिक 60 से 75 mm का पाईप गाड़ने के साथ ही 400 - 400 मीटर गाड़ना है । उक्त पाईप नहीं लगाकर लाखों रूपये का घपले करने का आरोप लगाया है। पाईप को तीन फीट गहराई के बदले एक फीट की गहराई में हीं गाड़ा गया है । आवेदित पत्र में राशि निकासी की बात भी विस्तार से दर्शाया गया है।
योजना की राशि का बंदरबाट करने का आरोप लगाते हुए पत्र की प्रतिलिपि जिले के सभी आला अधिकारी सहित बिहार सरकार के मुख्य सचिव, संवंधित मंत्री को भी email तथा पोस्ट के माध्यम से भेजा गया है ।