अपराध के खबरें

विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं स्वेक्षिक रक्त दान शिविर का किया गया आयोजन


राजेश कुमार वर्मा संग रविशंकर चौधरी अधिवक्ता

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय विधि संवाददाता ) । विधिक सेवा प्राधिकार समस्त्तीपुर के तत्वावधान में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा विधिक सेवा सदन व्यवहार न्यायालय परिषर समस्तीपुर में मुफ्त चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । आयोजन का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर ऐ.डी. जे द्वितीय सत्यभूषण आर्या ने किया । इसके साथ अपना रक्तदान करते हुऐ शिविर का शुभारंभ किया । उक्त शिविर की सफलता के लिए भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव भी० डी० केशव, डॉ० दीपा, डॉ० प्रदीप कुमार, डॉ० सुधीर कुमार, डॉ० ए० क्रांति, नवीन कुमार, दहिया सिंह, लक्ष्मी कुमारी सहायक इत्यादि की मुख्य भुमिका निभाया । उक्त शिविर में सैकड़ों मरीज को आंख,नाक, कान, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर इत्यादि रोगों का निशुल्क चिकित्सा किया गया । इसके साथ ही शिविर में सैकड़ों वकील के साथ न्यायार्थियों ने भी निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया । उक्त चिकित्सा शिविर कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजीव रंजन सहाय ने मुख्य भूमिका निभाई । वहीं मौके पर न्यायाधीश सत्य भूषण आर्या, प्रणव कुमार झा, शैलेंद्र कुमार, बृजेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, दिव्या वशिष्ठ, जिन्नत मंजूर, जिला वकील संघ के अध्यक्ष किरण सिंह, सचिव विमल किशोर राय, रविशंकर चौधरी अधिवक्ता सहित सैकड़ों अधिवक्ता लिपिक ने शिविर में शामिल होकर लाभ उठाया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live