अपराध के खबरें

नेहरू युवा केंद्र द्वारा किए जा रहे युवा नेतृत्व एवं समाज सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापण


राज्य निर्देशक डॉ कुमारी ज्योत्सना नेहरू युवा केंद्र संगठन बिहार पटना के द्वारा किया गया निरीक्षण 

राजेश कुमार वर्मा

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण को राज्य निर्देशक डॉ कुमारी ज्योत्सना नेहरू युवा केंद्र संगठन बिहार पटना के द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने केंद्र के उद्देश्य और व्यक्तित्व विकास पर विस्तार चर्चा की । इसके साथ ही युवा कलाकार लक्ष्मण कुमार द्वारा कथक नृत्य प्रस्तुति किया गया । इनके घुंघरू कि लयकारी देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए।
वहीं आज दिनांक 01 दिसम्बर 19 को युवा नेतृत्व सामुदायिक विकास प्रशिक्षण के समापण में डॉ० एसएन झा (आर० कॉलेज सरायरंजन ) ने विस्तार से व्यक्ति विकास पर चर्चा किया । श्री देव कुमार निर्देशक ओसाफा ने समूह चर्चा सभी योजनाओं के विषय पर चर्चा किए। श्री वरुण कुमार मिश्रा (उप विकास आयुक्त) समस्तीपुर के द्वारा सरकार के विभिन्न योजनाओं पर चर्चा किया गया । इसके साथ ही युवाओं को अपने अपने क्षेत्र में जागरूक करने एवं जल संरक्षण हरियाली हेतु सभी 43 जो सभी प्रखंड के केंद्रों से जुड़े हुए प्रतिभागी थे को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा स्वच्छता एवं यूथ लीडरशिप पर शपथ दिलाया गया । श्री अरविंद कुमार( अभियंता जिला परिषद) समस्तीपुर को लेखापाल उमेश प्रसाद द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए केंद्र के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया । वहीं मंच का संचालन पप्पू कुमार एवं निरजेश कुमार ने किया। सफल प्रशिक्षण उमेश प्रसाद लेखापाल के देखरेख में लक्ष्मण कुमार, अंशु कुमारी, धर्मेंद्र कुमार सुशील कुमार ,आशा कुमारी,रवी रंजन इत्यादि के द्वारा प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न किया गया समापन से पहले रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें जुली कुमारी, शालिनी कुमारी, स्वेता ,ममता आदि लोगों ने भाग लिया। धन्यवाद ज्ञापन उमेश प्रसाद नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर द्वारा किया गया । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live