राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्त्तीपुर जिला में कुछ दिनों से चल रही पछुआ हवा व कोहरे की धूंध ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया हैं। बड़े बुजुर्गों के साथ ही बच्चों पर सर्दी का असर तेज हो रहा हैं। सुबह में घना कोहरा भी छाने लगा है। घने कोहरे और ठंड के चलते सांध्य ढ़लते ही सड़कों पर सन्नाटा होने लगता हैं। कोहरे और ठंड से जनजीवन के साथ ही सड़क यातायात भी पूरी तरह से प्रभावित हो रहा हैं। कड़ाके की सर्दी के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। तापमान में सुबह-शाम गिरावट महसूस की जा रही है। रात आठ बजे के बाद से कोहरे की चादर कुछ यूं घनी हो जा रही है कि चौपहिया वाहनों के साथ दो पहिया वाहन भी सड़कों पर नजर आना बंद सी हो जाती हैं।जिसके कारण सड़क दुर्घटना में बढ़ोतरी देखने को मिल रही। वहीं अब दिन में भी कंपकपी का अहसास होने लगा है। लोग दिन में भी हीटर से तपते नजर आने लगे हैं। स्कूली छात्र ठंड में स्वेटर, मफलर, जुत्ता, मोजा पहन कर स्कूल जाते दिख रहे हैं। स्टेशन चौराहा सहित रामबाबू चौक, गुदरी बाजार, बस स्टैंड इत्यादि जगहों में दुकानदार दुकान के बाहर आग जलाकर ठंड से राहत पाने का प्रयास कर रहें हैं। युवा व बच्चे सुबह में बैडमिंटन के साथ ही क्रिकेट खेलते नजर आ रहे है । वहीं बैडमिंटन खेलने में बच्चों की काफी दिलचस्पी दिख रही है। शहर के स्टेडियम मार्केट स्थित पटेल मैदान में राहुल कुमार, प्रिंस कुमार , आदित्य कुमार, सचिन राज, हर्ष कुमार इत्यादि नवयुवकों ने बैडमिंटन खेलते वक्त बताया कि ठंड में बैडमिंटन खेलने मे काफी मजा आता हैं और इससे खून गर्म भी हो जाता हैं। बताते चलें कि शाम होते ही बाजार में भी सन्नाटा छाने लगा है। गर्म कपड़ों की बिक्री बढने के साथ ही गर्म पकवान आदि का उपयोग भी अधिक हो गया है। लोग दिनभर अलाव ताप कर गरमाहट ले रहे है। कोहरे व पछुआ का असर बाजारों में भी देखने को मिल रहा हैं। बाजार में गर्म कपड़ों, कैप, मोजे व बच्चों के स्वेटर आदि की दुकानों पर भीड़ देखने को मिला। अनुमान है कि कोहरा अभी और प्रभाव दिखाएगा। मौसम में नमी आ चुकी है जिसके बाद अब कोहरे के साथ साथ पारा भी लुढ़कता दिखाई देगा। जिससे और अधिक ठंड महसूस होगी। और कोहरा छाये रहने की आशंका है। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा