राजेश कुमार वर्मा संग संजय कुमार
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्त्तीपुर जिले में विगत्
अक्टूबर माह में शहर के स्टेशन रोड स्थित पालीवाल ड्रग एजेन्सी में लुटपाट की घटना का पुलिस ने पटाक्षेप कर मुख्य अभियुक्त मनीष कुमार उर्फ मनिया को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को नगर थाना पर डीएसपी प्रितिश कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर बताया की इस डकैती कांड को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था, जिसमे नगर एवं मुफ़स्सिल थानाध्यक्ष के साथ दोनों थानों के टाइगर मोबाइल को शामिल किया गया। इस पूरे कांड का वैज्ञानिक अनुसंधान से जांचोपरांत दोषी पाये गए मो अमजद, मो अहमद उर्फ पल्सर, राजू उर्फ बिट्टू चौधरी एवं अभिषेक उर्फ हनी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य आरोपी मनीष कुमार उर्फ मनिया इससे पहले कई दफा पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया था। सोमवार को पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मालगोदाम चौक, सोनेलाल ढाला जानेवाली सड़क से भागते हे रेलवे कारख़ाना के समीप से मुख्य अभियुक्त को पकड़ा गया, मौके पर एक देशी कट्टा एवं दो गोली की भी बरामदगी हुई। पुलिस के समक्ष दिये अपने बयान में आरोपी ने अपने तथा अपने गैंग की संलिप्तता इस लूटकांड में स्वीकार कर ली है साथ ही दरभंगा जिला में मब्बी ओपी अंतर्गत दिनांक 25 सितम्बर को बिजली मिस्त्री पर हुई जानलेवा हमले, 08 नवंबर को गरुआरा चौक के समीप मोटरसाइकल लुटकाण्ड, 16 नवंबर को डकैती की योजना बनाने एवं पूर्व में सोना-चांदी की दुकान में डकैती मामले में भी अपने गिरोह की संलिप्तता स्वीकार की है। कम उम्र में ही मनी राम के नाम कई आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है, दरभंगा एवं समस्तीपुर जिले के कई थानों की पुलिस को इस अभियुक्त की तलाश थी। डीएसपी ने इस कांड का सफलतापूर्वक पटाक्षेप करने पर नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद, मुफ़स्सिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य, पुलिस अवर निरीक्षक गणेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, सिपाही गणेश कुमार, कौशल कुमार, अनिल कुमार, टाइगर मोबाइल नवनीत कुमार, सिपाही निशांत रंजन उमेश प्रसाद सिंह सहित टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी।