अपराध के खबरें

राजद अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के तत्वावधान में संविधान निर्माता भारत रत्न भीमराव अंबेडकर जी की पुण्य-तिथि पर “पुष्पांजलि -सह-श्रद्धांजलि ” कार्यक्रम आयोजित किया गया


राजेश कुमार वर्मा

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । आज दिनांक 06 दिसम्बर 19 को कर्पूरी आश्रम समस्तीपुर स्थित जिला राजद कार्यालय परिसर में राजद अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के तत्वावधान में संविधान निर्माता भारत रत्न भीमराव अंबेडकर जी की पुण्य-तिथि पर “पुष्पांजलि -सह-श्रद्धांजलि ” कार्यक्रम आयोजित की गई । बाबा साहेब के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रमोद राम , संचालन राजद जिला महासचिव रामविनोद पासवान तथा धन्यवाद् ज्ञापन राजद अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव विश्वनाथ राम ने की ।कार्यक्रम को सम्बोधित करते राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न डा0 भीमराव अम्बेडकर द्वारा बनाया गया भारतीय संविधान में हमारे सभी अधिकार एवं कर्तव्य सुरक्षित है। भारतीय संविधान को विश्व पटल पर भी पूरे आदर के साथ देखा एवं अनुरकण किया जाता है। वह बाबा साहिब के नाम से मशहूर थे, उनके पास कानून के अलावा 32 अन्य डिग्रीयां भी थी। उन्होने मुम्बई, कोलंबिया, अमेरिका,लंदन विश्वविद्यालयो से शिक्षा हांसिल की थी। इसके साथ ही लन्दन स्कूल आफॅ इकोनामिक्स, यूके बर्लिन जर्मनी विश्विद्यालयो से भी शिक्षा हांसिल की थी। राजद प्रवक्ता ने कहा कि एक महान स्वतंत्रता सेनानी , समाज सुधारक, लेखक , साहित्यकार , देश के प्रथम विधि व न्याय मंत्री तथा संविधान निर्माता के रूप में बाबा साहेब सदैव याद किए जाते रहेंगे । कार्यक्रम को राजद के प्रदेश महासचिव प्रोफेसर राजेन्द्र भगत , अधिवक्ता कृष्ण कुमार , कार्यालय सचिव रोशन यादव , रामविनोद पासवान , प्रमोद राम, लालबहादुर पंडित , विश्वनाथ राम, जयशंकर राय, संतोष पूर्वे , संतोष राय आदि ने भी सम्बोधित किया । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live