अपराध के खबरें

गरीब -गुरबों के आशियाना को अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ने से पहले उनके पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग


राजेश कुमार वर्मा

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । राजद के प्रदेश प्रवक्ता व समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आज दिनांक 04 दिसम्बर 19 को पत्र लिख कर गरीब -गुरबों के आशियाना को अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ने से पहले उनके पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग की है । माननीय विधायक ने अपने पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री ने खुद घोषणा की थी कि भूमिहीनों को आवास हेतु 03 डीo जमीन दिया जाएगा । किन्तु अब जल जीवन हरियाली योजना को लेकर सूबे बिहार में तालाब के तट के आसपास बसे हुए गरीबो को घर हटाने का नोटिस दिया जाना बेहद आश्चर्यजनक व दुर्भाग्यपूर्ण है । जबकि इनमे कई लोगों को इंदिरा आवास व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर भी बना हुआ है । अब बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए हुए गरीबो को घर उजाड़ने की नोटिस देना मुख्यमंत्री के न्याय के साथ विकास के दावे के विल्कुल विपरीत है । अतः गरीबों के लिए पहले पुनर्वास की व्यवस्था किया जाय तब उनकी झोपड़ी को हटाया जाय । अगर गरीबों को बिना पुनर्वास की व्यवस्था के हटाया जाएगा तो राजद बेहद मजबूती से गरीबो के साथ खड़ी रहेगी तथा निर्णायक आंदोलनों के लिए बाध्य होगी । इस आशय की जानकारी जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस को दी है । 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live