राजेश कुमार वर्मा
उजियारपुर/समस्त्तीपुर, बिहार (मिथिला हिन्दी न्यूज 18 दिसंबर 2019 ) । उजियारपुर प्रखंड के हरपुर रेबाड़ी पंचायत के फोरएच कल्ब पर दिवंगत महासचिव कॉ० विनोद मिश्र की 22 वीं वर्षी पर पंचायत सचिव रघुवर कुमार की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि व संकल्प सभा किया गया । सभा के शुरूआत में दिवंगत कॉ० विनोद मिश्र के तैल्यचित्र पर जिला कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह, फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार, प्रखंड कमेटी सदस्य रामप्रीत सहनी, महेश प्रसाद सिंह, दिलीप राय, गंगा प्रसाद, मो० कमालउद्दीन, मो० अलाउद्दीन, समीम मंसूरी, विपिन पासवान, घुरण सहनी , अमित कुमार राम के अलावे अर्जुन दास, मो० अंजार, रामसगुन सिंह, सुनील पोद्दार, कुन्दन कुमार, अभिषेक कुमार, मो० फरमान राजकुमार सिंह , निर्धन शर्मा, मो० दिलनवाज सहित दर्जनों कार्यकर्त्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया । अन्त में, प्रखंड कमेटी सदस्य युवा नेता मालती के पैक्स अध्यक्ष मो० अजीम के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि देते हुए दिवंगत महासचिव कॉ० विनोद मिश्र के सपनों का भारत निर्माण की संकल्प को दोहराया गया । साथ ही, भाकपा-माले सहित वामपंथी दलों के द्वारा एनआरसी और सीएबी के खिलाफ 19 दिसंबर के बिहार बंद को व्यापक सफल बनाने का आह्वान किया गया । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा