अपराध के खबरें

दो अपराधियों को आग्नेयास्त्र के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार



राजेश कुमार वर्मा


समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।  समस्तीपुर जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अग्नियास्त्र के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है  मुफस्सिल थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन के द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया कि आज दिनांक 5 दिसम्बर 19 को  गुप्त सूचना मिली थी । तीन-चार अपराध कर्मी अपनी पहचान छुपाते हुए मोहनपुर में अपराध की योजना बना रहा है  । इस सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर प्रीतिश कुमार के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक कुमार किर्ती, मुफस्सिल अंचल पुलिस निरीक्षक विक्रम आचार्य पुलिस निरीक्षक थाना अध्यक्ष, मुफस्सिल थाना सहित पुलिस निरीक्षक संजय कुमार डीयू प्रभारी तथा टीम के सशस्त्र बल के साथ सुबह 9:30 बजे छापामारी किए। जिसमें दो अपराधी को अवैध अग्यस्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया इसके साथ ही 2 अपराधी भागने में सफल रहे ।जिसका नाम सोनू झा एवं सोनू सिंह है  इन दोनों अपराधी से पूछताछ में कई कांडों का उद्भेदन हुआ है । बराबर अग्नियास्त्र के संबंध में मुफस्सिल थाना कांड संख्या 608/19 ,दिनांक 05 दिसम्बर 19 अंतर्गत धारा 399/ 402 भादवी के साथ ही 25( 1-बी)ए 26/35 शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है।  पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने आगे बताया कि  गिरफ्तार अपराधियों का नाम बताते हुए कहा कि निवासी मोरवाडीह थाना मुसरीघरारी जिला समस्तीपुर के रौशन कुमार उम्र 24 वर्ष पिता बिपिन झा के साथ ही कुंदन कुमार मिश्रा उम्र 21 वर्ष पिता बृजकिशोर मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा सहित दो जिंदा कारतूस के साथ ही लूटा गया मोबाइल सेट के साथ कुल तीन मोबाइल बरामद किया गया है । वही इसके गिरफ्तारी से 4 कांडों का उद्भेदन हुआ है। जिसमें मुसरीघरारी थाना कांड संख्या 116 /19 दिनांक 13 अक्टूबर 19 चाय पत्ती लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने अन्य साथियों का भी नाम बताया है । इसके साथ ही मुसरीघरारी पेट्रोल पंप मुसरीघरारी थाना कांड संख्या 112 /19 दिनांक 3 अक्टूबर 19 को धारा 392 भादवि के तहत दर्ज है ।वहीं  खानपुर में ज्वेलरी दुकानदार से हुई लूट की घटना के कांड सं० 153/19 अंतर्गत धारा 393  भादवी एवं शस्त्र अधिनियम के तहत खानपुर थाना क्षेत्र में स्वर्ण दुकानदार से लूटपाट के एक अपराधी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था । जिन्होंने अपने साथ-साथ उपरोक्त अपने दोनों साथियों का नाम बताया था इसके साथ ही उजियारपुर थाना कांड संख्या 249 /19 दिनांक 17 अक्टूबर 19 को लूटा गया मोबाइल मोबाइल बरामद किया गया है जयपुर थाना क्षेत्र 17 अक्टूबर ₹4000 मोबाइल से लिया गया था गिरफ्तार अपराधियों के पास से बरामद किया गया है। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live