दोहरी नागरिकता के बावजूद सुविधाविहीन ग्रामीण
धीरेन्द्र कुमार शर्मा
नवाबगंज/ बहराइच, युपी ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।भारत नेपाल सीमा के नो मेन्स लैंड पर अतिक्रमण कर घर आबाद कर भूमि का अतिक्रमण, पिलर संख्या 18 का अस्तित्व ही मिटा दिया वहां पर बसे लोग । एक तरफ जहां भारत नेपाल सीमा के नो मेन्स लैंड पर अतिक्रमण कर घर आबाद कर लिए हैं । वही पिलर संख्या 18 को अस्तित्व से ही मिटा दिया गया है तथा यहां पर बसे लोग भारतीय नेपाली नागरिकता के बीच की दुविधा में पिस रहे हैं । इन्हें ना तो नेपाल से लाभ मिल रहा है ना भारतीय क्षेत्र से ।
विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत होलिया के समीप पिलर संख्या 18 पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर घर बना लिया है । और इन लोगों की भारत नेपाल में दोहरी नागरिकता के बावजूद उनको कोई लाभ भी नहीं मिल रहा है, और पिलर संख्या 18 को भी इन ग्रामीणों ने उसका अस्तित्व मिटा दिया है । यहां पर बसने वाले अर्जुन वर्मा का कहना है कि इस गांव को भी होलिया गांव के नाम से ही जाना जाता है । यहां पर मनीराम वर्मा, बराती आर्य , कुबेर , राजकुमार वर्मा आदि पांच परिवारों के लोग आबाद हैं, और इनकी दोहरी नागरिकता भी नेपाल के जिला बांके के ग्राम विकास समिति होलिया के वार्ड के वार्ड नंबर एक कुंडा गांव में यह गांव आता है, और इन लोगों की नागरिकता विकासखंड नवाबगंज के ग्राम पंचायत होलिया में भी है । अर्जुन वर्मा का कहना है कि वोट दोनों तरफ के ग्राम प्रधान ले लेते हैं । लेकिन लाभ के नाम पर इनको कुछ नहीं मिलता है । इनको नेपाली प्रशासन से भी कोई सुविधा नहीं मिल रही है और ना ही भारतीय क्षेत्र में भी कोई सुविधा मिल रही है । ग्रामीण अर्जुन ने बताया कि ग्राम विकास समिति होलिया के जो नेपाल में पड़ता वहां के ग्राम प्रधान पप्पू वर्मा ने कई बार सुविधाओं का आश्वासन दिया । लेकिन इनको कोई लाभ नहीं मिल रहा है । वही ग्राम पंचायत होलिया जो भारतीय क्षेत्र में आता है ।यहां के प्रधान भोला मौर्या का कहना है कि यह लोग नेपाल में ही रहना चाहते हैं । लेकिन वोट देने के लिए यहां आते हैं । वही इस संबंध में जब अर्जुन से बात की गई तो उसने कहा कि ना हमारा घर इस तरफ पड़ता न उस तरफ है और हमारे खेत नेपाल में है इसलिए हम लोग इस पर बसे हुए है । जमील अंसारी द्वारा
चित्र परिचय नवाबगंज भारत नेपाल सीमा के नो मेन्श लैंड पर पिलर संख्या अट्ठारह जो पूरी तरह से ध्वस्त हो गया को दिखाते हुए ग्रामीण कहते है नो मैन्श लैंड के पिलर संख्या 18 पर आबाद परिवार के लोग है जो
नो मैंस लैंड पर आबाद मकान कर निवासित है । समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।