राजेश कुमार वर्मा
उजियारपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । जिला परिषद् सदस्या ने किया सङक निर्माण, ईंटकरण एवं पुलिया निर्माण कार्य का कार्य स्थल पर शिलान्यास । जिला पार्षद बुच्ची देवी ने जिला परिषद् मनरेगा योजना अन्तर्गत विरनामा तुला वार्ड 13 में ठाकुरबाङी से पश्चिम खेरवन रेवाड़ी सीमान तक सङक निर्माण, ईंटकरण एवं पुलिया निर्माण कार्य का आज कार्य स्थल पर शिलान्यास एवं कार्य शुभारम्भ किया।शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए बुच्ची देवी ने कही कि करीब 40 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 2900 फीट लम्बी सङक निर्माण कार्य जनहित में है। इस सङक निर्माण से विरनामा और रेवाडी की दूरी दो किलोमीटर कम हो जायेगी। वहीं विरनामा और रेवाड़ी के अधिकतम किसानों का सर्वाधिक उपजाऊ जमीन इसी चौर में है। किसानों एवं मजदूरों को कृषि यन्त्र एवं फसल लाने एवं ले जाने का कोई दूसरा सुगम मार्ग नहीं है। इस सङक निर्माण से दोनों पंचायतों के हज़ारों किसानों को लाभ होगा। शिलान्यास के मौके पर जिला परिषद सामाजिक न्याय समिति के सदस्य महावीर पोद्दार, पूर्व मुखिया राम लवलीन राय, पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार,पंस० राम बाबू राय, वार्ड सदस्य रणजीत राय, सत्यनारायण राय, चन्द्रशेखर राय, कुन्दन कुमार, अभिषेक कुमार, गुणेश्वर राय, शंकर राय, राम चन्द्र राय, शिव शंकर राय, रघुनाथ राय, चन्देश्वर पंडित, हरेन्द्र पंडित सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा