राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्त्तीपुर लोजपा पार्टी के नेताओं ने दलित समाज की समस्याओं के निदान के लिए दलित बस्ती का किया भ्रमण । जानकारी के अनुसार आज दिनांक 5 दिसंबर 19 को माननीय सांसद प्रिंस राज जी के भाई लोजपा के लोकप्रिय नेता कृष्ण राज समस्तीपुर प्रखंड के विशनपुर पंचायत के दलित बस्ती में जाकर लोगों से मुलाकात किए । उन्होंने दलित समाज के लोगों की समस्या सुनी । भ्रमण के दरम्यान जनसमूह की उपस्थिति में लोगों की समस्याओं को नोट करने के बाद लोजपा नेता कृष्ण राज ने कहा कि लोजपा दलित, शोषित,किसान, मजदूर, बेरोजगार युवाओं की हक की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ रही है । गरीबों के विकास को मुख्य धारा से जोड़ने का एकमात्र लक्ष्य लोजपा पार्टी है । समस्तीपुर लोकसभा के सर्वांगीण विकास के लिए स्थानीय सांसद प्रिंस राज कृत संकल्पित है । बस आप लोगों के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन चाहिए । हम भरोसा दिलाते हैं कि आप लोगों के मान सम्मान एवं क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए आपके सांसद पूरी ईमानदारी के साथ सदैव अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे । जन समुदाय में उपस्थित लोगों में लोजपा प्रखंड अध्यक्ष नीरज भारद्वाज के नेतृत्व में अपने लोकप्रिय नेता कृष्ण राज को माला पहनाकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर हीरा झा, नीरज भारद्वाज, उमाशंकर मिश्रा, लालू पासवान, ओम प्रकाश पासवान, रविंद्र दास, कुण्डेश्वर पासवान, ओकील पासवान, राहुल राणा सेवानिवृत्त रतन पासवान, हरिहर पासवान, राम रतन पासवान, जमुनादास, सीताराम पासवान, राकेश पासवान, विक्की पासवान इत्यादि मौके पर मौजूद थे ।