एम०एस० जयपुरियार
हाजीपुर, वैशाली (मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय )। हाजीपुर थानाक्षेत्रान्तर्गत मीनापुर निवासी कांग्रेसी नेता को सुबह टहलते समय अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह सबेरे वाक के लिए जा रहे कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई । ज्ञात हो कि मीनापुर निवासी राकेश यादव नित्य रोज की तरह सबेरे वाक के लिए निकले तो घात लगाकर बैठे अपराधीयो ने सिनेमा रोड के निकट यादव को गोली मार दी । ज्ञात हो कि यादव कांग्रेस के सक्रिय नेता के रूप से जाने जाते है और लोगों मे उनकी अच्छी पहचान है । मालूम हो कि यादव को चार गोली लगी है । वहीं अपराधी पकड़ से बाहर है । जनाक्रोश देखने को मिल रहा है । शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया है । कांग्रेस नेता राकेश यादव के हत्या के विरोध मे सड़क जाम किया गया । दुकान बंद रहा एवं गांधी चौक पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन एवं स्थानीय नेता द्वारा जन सभा को संबोधित करते हुए ।हत्याकांड के विरोध मे शहर का मुख्य बाजार गुदरी बाजार सहित कई बाजार बंद रहा लोगो ने जिला प्रशासन की खुलकर भर्त्सना की । मिलाकर देखा जाए तो प्रदर्शन पूरी तरह सफल रहा । प्रदर्शन करते हुऐ लोगों ने दजम कर पथराव किया गया वहीं पथराव को लेकर पुलिस द्वारा भी लोगों को लाठीचार्ज किया । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।