जोरशोर से की जा रही मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी, चकाचक हो रहा दिनापट्टी पंचायत
कुणाल कुमार
सुपौल, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री सुपौल जिले के एक पंचायत का करेंगे निरीक्षण । आगामी 5 तारीख को मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर जोड़ शोर से तैयारी की जा रही है , बताया गया है कि जल जीवन हरियाली के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक पंचायत का निरीक्षण किया जाएगा । जानकारी के अनुसार पिपरा प्रखंड के दिनापट्टी पंचायत अंतर्गत सखुआ गांव में मुख्यमंत्री आगमन को लेकर तैयारी जोड़ शोर से की जा रही है।इसको लेकर लगातार जिला प्रशासन द्वारा तय पंचायत में चल रहे कार्यों का जायजा लिया जा रहा है ।जिस मार्ग से मुख्यमंत्री सखुआ गांव जाएंगे उस सड़क मार्ग की रंग रोगन साफ सफाई और पेड़ों को सजाने के काम युद्ध स्तर पर किये जा रहे हैं । कहीं कोई चूक न रह जाए इसके लिए बीडीओ अरविंद कुमार और सीओ राजीव कुमार सिन्हा पल पल कार्यों की समीक्षा स्थल पर पहुँच कर रहे हैं।
बताया गया कि संभावना है कि 5 या 6 जनवरी को मुख्यमंत्री सखुआ में 40 एकड़ में बने पोखर का निरीक्षण करेंगे । जिसको लेकर पोखर के घाटों को सजाया संवारा जा रहा है।पोखर पर जाने के मार्ग को दुरुस्त किया जा रहा है बिजली व्यवस्था को सुचारू की जा रही है। मालूम हो कि सखुआ गांव स्थित यह पोखर सबसे बड़े मछली उत्पादन का केंद्र है आधुनिक सुविधाओं से लैस इस पोखर से प्रति वर्ष करीब 120 टन मछली का उत्पादन हो रहा है। इसके अलावा मनरेगा भवन पोखर का भी सौन्दर्यकरण किया जा रहा है पोखर के चारों ओर घाट पर पेभर ब्लॉक से सुसज्जित सड़क बनाया जा रहा है इसके अलावे रंग बिरंगे फूलों के साथ कई तरह के पेड़ भी लगाए जा रहे हैं।बताया गया कि मुख्यमंत्री इस पोखर का भी निरीक्षण करेंगे । लिहाजा हर दृष्टिकोण से पोखर को चकाचक करने का इंतजाम प्रसासन द्वारा किया जा रहा है । जल जीवन हरियाली को लेकर जिस मार्ग से मुख्यमंत्री सखुआ गांव पहुचेंगे । उस मार्ग को सुसज्जित करने के अलावे जहां सड़क किनारे पेड़ नहीं दिख रहे हैं। वहां नए फलदार पेड़ लगाए जा रहे हैं । बताया गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले पोखर का निरीक्षण करेंगे , फिर पंचायत भवन परिसर में बने बगीचे का निरीक्षण करेंगे । लिहाजा पोखर के चारों ओर फलदार पेड़ों के साथ खुशबूदार फूल भी लगाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री के आगमन में कुछ ही दिन शेष बच गया है लिहाजा युद्ध स्तर पर हर दिन करीब दो तीन सौ मजदूर लगा कर तैयारी के कार्य को अंतिम रूप देने की कोशिश में जूट गए हैं । पंचायत भवन परिसर में बने पोखर के महाड़ पर एक मुक्ति धाम भवन का भी निर्माण किया जा रहा है । मालूम हो कि यहीं पहले श्मशान था लिहाजा डीएम के निर्देश पर एक मुक्तिधाम का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है। ताकि लोगों को शव जलाने के लिए इधर उधर नहीं जाना पड़े। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।