राजेश कुमार वर्मा संग अमित कुमार
पटोरी/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय संवाददाता ) । मोहनपुर प्रखंड के अंतर्गत जीएमआरडी कॉलेज, मोहनपुर में एन०एस०एस० इकाई के तत्वाधान में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस प्रधानाचार्य डॉ० घनश्याम राय की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ लक्ष्मण यादव ( एन०एस०एस० प्रभारी) ने किया। प्रधानाचार्य डॉ० राय ने छात्र,छात्राओं व स्वयंसेवकों को व्यक्ति के जीवन,स्वतंत्रता, समानता,प्रतिष्ठा एवं अधिकारों के प्रति जागरूक किया।
मौके पर शिक्षकों डॉ० संतोष कुमार,प्रो० दिनेश प्रसाद, डॉ० सूर्य प्रताप ने भी अपने-अपने विचार रखे। शिक्षकेत्तर कर्मचारीयो श्री युगल किशोर राय, दिनेश यादव,सीमांत यादव, विष्णुधारी राय, मंजू देवी, वीरेंद्र कुमार यादव, राघवेंद्र, जयप्रकाश इत्यादि उपस्थित थे। स्वयंसेवकों अजय कुमार, साजन कुमार सिंह, एवं उदय कुमार झा ने भाषण उजाला कुमारी, सोनी कुमारी एवं मनीषा कुमारी एन० एस०एस० गीत गायी। इस अवसर पर छात्रों आदित्य अमन, राहुल कुमार, नितेश कुमार, अनिकेत, सुजीत, यशवंत कुमार, रविंद्र आरती, अंजलि, ब्यूटी कुमारी, वशिष्ठ कुमार इत्यादि उपस्थित थे ।