राजेश कुमार वर्मा संग अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
समस्तीपुर जिले में शीतलहर की दौर जारी है। विगत् पांच दिनों से पड़ रही ठंड ने गरीबों का जीना मुहाल कर दिया है । अत्यधिक ठंड एंव जिला प्रशासन की निष्क्रियता को देखते हुए आज शहर के चर्चित डॉ ज्ञानेंद्र और उनके सहयोगी के द्वारा फुटपाथ पर रहने वाले गरीबों और असहायों के बीच कम्बल वितरण किया गया।
समस्तीपुर शहर में बढ़ रही शीतलहर को देखते हुए अपोलो डेंटल एवं मार्क हॉस्पिटल की ओर से जरूरतमंदों, निशाहाय लोगों के बीच जिला मुख्यालय के फुटपाथ बस स्टैण्ड, रेलवेे स्टेशन आदि जगहों पर जाकर कंबल एवं भोजन वितरण अपोलो डेंटल के निदेशक प्रमुख डॉ० ज्ञानेंद्र कुमार एवं अपोलो डेंटल के कर्मचारी मौके पर उपस्थित थे । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा